newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जानें कैसा था क्रिकेटर अवि बरोट का सफर, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को दिख रही थी ‘बड़ी उम्मीद’

Avi Borat cricket career :अतीत के चश्मे से उन्हें देखे तो उनका अब तक करियर बहुत ही शानदार रहा है। उनके निधन को भारतीय क्रिकेट के लिए एक भविष्यगत क्षति के रूप में देखना गलत नहीं होगा। अवि बोराट दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। इसके अलावा वे ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते थे।

नई दिल्ली। जाने कौन-सी मनहूस घड़ी थी वो जब खेल जगत से दुखद खबर सामने आई कि क्रिकेट जगत का एक उभरता हुआ सितारा हम सबको हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कहकर चला गया। बहुत अफसोस के साथ हमें यह कहना पड़ रहा है कि अब हमें उनकी शानदार बल्लेबाजी देखने को नहीं मिलेगी। अब हमें नहीं दिखेगी ब्राउंड्री पर बॉल पहुंचाने की उनकी लजवाब फितरत। उस लम्हें को याद कर अभी दिल सिहर उठता है, जब मैदान में उनकी एंट्री होते ही मैदान की सूरत और सीरत दोनों ही बदल जाती थी। दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच जाता था, लेकिन आज हमें बहुत ही अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि क्रिकेट जगत का उभरता हुआ सितारा आज हम सबको छोड़कर चला गया, जब  खबर आई कि 29 वर्षीय बल्लेबाज अवि बरोट का कॉर्डिक अरेस्ट से निधन हो गया। फिलहाल तो वो सौराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेला करते थे। हालांकि, इससे पहले वे गुजरात और हरियाणा के लिए भी अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके थे। जैसे ही क्रिकेट एसोशिएन ने उनके निधन की जानकारी दी, तो न महज क्रिकेट जगत, बल्कि पूरे देश के लिए ये झकझोर देने वाली खबर रही। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उनका अब तक सफर कैसा रहा था।

बेहद शानदार रहा उनका करियर  

अतीत के चश्मे से उन्हें देखे तो उनका अब तक का करियर बहुत ही शानदार रहा है। उनके निधन को भारतीय क्रिकेट के लिए एक भविष्यगत क्षति के रूप में देखना गलत नहीं होगा। अवि बरोट दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। इसके अलावा वे ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते थे। वे अपने अब तक के करियर में  38 फर्स्ट क्लास मैच, 38 लिस्ट ए मैच और 20 घरेलू T20 मैच खेले थे। इसके अलावा उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 1547 रन भी बनाए थे। उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर वे आज होते तो उनकी द्वारा बनाए गए रनों का आंकड़ा अपने चरम पर होता,  लेकिन अफसोस इससे पहले वे हम सबको छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चले गएत, जबकि लिस्ट ए मुकाबलों में 1030 रन और घरेलू T20 में 717 रन बनाए थे।

Avi Barot....

उन्होंने 2019-20 के रणजी ट्रॉफी बंगाल को हराकर रणजी ट्रॉफी का खिताब भी जीता था। यही नहीं, अवि बरोट अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने घरेलू टी-20 में शतक भी ज़ड़ा था। इसके अलावा उन्होंने इसी साल सैय्यद मुश्ताक अली भी जड़ा था। वहीं, गोवा के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 53 मैचों में 112 रन जड़े थे। उनके इस अब तक इस सफर को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर उनके इस सफर का यह सिलसिला इसी तरह बेरोक जारी रहता तो आज वे भारतीय क्रिकेट टीम एक ऐसे सितारे के रूप में उभरकर सामने आते हैं, जिसमें भारतीय टीम को शीर्ष पर पहुंचने का ख्वाब देख पाता, लेकिन यकीनन यह कहते हुए बहुत अफसोस हो रहा है कि वे इतनी अल्पआयु में अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन करके हम सबको अलविदा कहकर चले गए। अवि बोराट के निधन पर क्रिकेट जगत जुड़ कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

इन लोगों ने व्यक्त किया शोक

इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने अवि के निधन पर ट्वीट कर कहा कि, ‘अवि का निधन चौंकाने वाला और दर्दनाक है। वे अच्छे खिलाड़ थे। उनके पास जबरदस्त क्रिकेट कौशल था। वे बहुत ही मिलनसार और नेक इंसान थे। उनके निधन से क्रिकेट एसोसिसन सदमे में है।

avi brot 3

इसके अलावा सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अवि के निधन पर शोक व्यक्त कर कहा कि  ये काफी हैरान करने वाली और दुख भरी खबर है। बोराट एक बेहतर टीममेट था, जिसके पास कमाल की क्रिकेटिंग स्किल्स थी. हाल के जितने भी घरेलू मैच खेले गए, उन सबमें बरोट का परफॉर्मेन्स कमाल का रहा था। वो एक अच्छा इंसान और दोस्त था। उसके अचानक चले जाने से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हर व्यक्ति को बहुत दुख पहुंचा है।” वहीं, क्रिकेट जगत के अलावा सोशल मीडिया पर भी उनके प्रशंसक उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। किसी के लिए इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि अवि बोराट अब हमारे बीच नहीं रहे। अब हमें  उन्हें उनकी शानदारी बल्लेबाज देखने को नहीं मिलेगी।