newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG: लीड्स पर टेस्ट सीरीज में ‘लीड’ के लिए उतरेगी भारतीय टीम, जानें 19 साल पहले इसी मैदान पर Indian त्रिमूर्ति शतकवीरों की कहानी

IND vs ENG: अब 19 साल बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस मैदान में अपने शतकों का सूखा खत्म करने के इरादे से उतरेंगे। बात अगर करें भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तो इन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक साल 2019 में लगाया था।

नई दिल्ली। लीड्स के ऐतिहासिक मैदान में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज टक्कर होगी। ये 19 साल बाद होगा जब भारतीय टीम इस मैदान में कोई टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड के साथ जारी पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से बढ़त बनाए हुए है। लॉर्ड्स टेस्ट में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने 151 रन से जीत हालिल की थी जीत के इसी क्रम को बरकरार रखने के लक्षय के साथ टीम इंडिया लीड्स में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाएगी। वैसे तो पिछले दो टेस्टों में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की कोशिश जीत की हैटट्रिक बनाने की होगी लेकिन इग्लैंड को इसके लिए काफी मश्क्कत करनी पड़ सकती है। हालिया रेकॉर्ड को देखा जाए तो ये मैदान इग्लैंड के लिए बहुत लकी नहीं रहा है। यहां खेले गए बीते 10 में से छह मैच में टीम को हार नसीब हुई ऐसे में भारतीय टीम के लिए जीत का पलड़ा भारी है।

headingley

19 साल पहले इस मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने पिछला टेस्ट मैच 22-26 अगस्त के बीच खेला था। सौरभ गांगुली की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड को मुकाबले में 46 रनों से मात देते हुए जीत हासिल हुई थी। इस मैच में राहुल द्रविड़ (148), सचिन तेंडुलकर (193) तो वहीं सौरभ गांगुली 128 रन बनाकर मैच में शतक जड़ा था। इस मैच में भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 628 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की पहली पारी 273 रन पर सिमट गई थी। मैच में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इन्होंने इंग्लैंड के तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। जिसके बाद भारत ने इंग्लैंड को फॉलोऑन देने का फैसला किया लेकिन दूसरी पारी में भी कप्तान नासिर हुसैन के शतक (110) के बावजूद इंग्लैंड 309 रनों का लक्ष्य ही खड़ा कर सकी। दूसरी पारी में फिर भी कुंबले का कमाल देखने को मिला और उन्होंने चार विकेट चटकाए। इस मैच में राहुल द्रविड़ मैन ऑफ द मैच रहे थे।

virat kohli

अब 19 साल बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस मैदान में अपने शतकों का सूखा खत्म करने के इरादे से उतरेंगे। बात अगर करें भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तो इन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक साल 2019 में लगाया था। बीते 43 मुकाबलों से कोहली सैकड़ा जड़ने में नाकामयाब रहे हैं। ऐसे में अब विराट की कोशिश होगी कि वह शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला पाएं।

lids.

आइए दिखाते हैं आपको इस मैच की शुरुआत से पहले कुछ रोचक आंकड़े

  • इस मैदान पर अब तक कुल 78 मैच खेले गए हैं जिसमें से 34 मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की हैं।
  • विदेशी टीम ने कुल 25 मैच में जीत दर्ज की है तो वहीं इसमें से एक 1 बार ऐसा था जब यह न्यूट्रल मैदान था। 18 मुकाबले ड्रॉ भी रहें हैं।
  • इंग्लैंड के साथ भारत ने इस मैदान पर कुल छह मैच खेले हैं जिसमें से इंग्लैंड को तीन और भारत को दो में जीत मिली है। दोनों के बीच खेला गया एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।
  • इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने 1930 में 334 रन बनाए थे।