newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK, World Cup 2023, Weather: भारत-पाक मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर!, बारिश बन सकती है विलेन, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

IND vs PAK, World Cup 2023, Weather: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले बारिश होगी। ऐसे स्थिति में मैच को रद्द करना पड़ेगा।साथ ही दोनों ही टीमों को एक-एक प्वाइंट दे दिए जाएंगे। बता दें कि विश्व कप में नॉकआउट मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। क्रिकेट प्रेमी चाहेंगी कि हर हाल में यह मुकाबला हो।

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर फैंस बेहद ही एक्साइटेड है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारत और पाकिस्तान के इस मैच को लेकर दर्शकों के बीच टिकटों की मारामारी भी देखने को मिल रही है। हर कोई इस मुकाबले को देखने को देखना चाहता है। मगर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले पर फैंस के लिए झटका देने वाली खबर सामने आई है। माना जा रहा है कि अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस महामुकाबले में बारिश विलेन का किरदार निभा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 14 और 15 अक्टूबर को उत्तर गुजरात और अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में फैंस के लिए ये बुरी खबर है।

भारत बनाम पाक मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन!

एक तरफ जहां भारत बनाम पाकिस्तान के इस मैच को देखने के लिए कई दिनों से उत्साहित है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शक इस मैच का लुफ्त उठाने के लिए कब से इंतजार कर रहे है। वहीं दूसरी ओर मौसम शनिवार को होने वाले इस मैच में दर्शकों के उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। अहमदाबाद IMD निदेशक डॉ मनोरमा मोहंती ने बताया, “14 अक्टूबर को हल्की बूंदाबंदी हो सकती है। आसमान में घने बादल छा सकते है। नेक्स्ट डे अहमदाबाद और अन्य उत्तरी जिलों झुटपुट बारिश हो सकती है।”

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले बारिश होगी। ऐसे स्थिति में मैच को रद्द करना पड़ेगा।साथ ही दोनों ही टीमों को एक-एक प्वाइंट दे दिए जाएंगे। बता दें कि विश्व कप में नॉकआउट मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। क्रिकेट प्रेमी चाहेंगी कि हर हाल में यह मुकाबला हो। हालांकि ये पहली बार नहीं जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले बारिश ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरा हो। इससे पहले एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के कई मैचों में बारिश ने खलल डाला था। टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था।

बता दें कि विश्व कप में दोनों ही टीमों का अभी तक अच्छा प्रदर्शन रहा है। भारत ने विश्व कप 2023 में जीत के साथ आगाज किया। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंद डाला था। वहीं पाकिस्तान ने भी अपने दोनों मुकाबले में जीत हासिल की। पाकिस्तान ने पहले नीदरलैंड को मात दी। इसके बाद श्रीलंका को हराया। अब दोनों ही टीम विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी।

गौरतलब है कि इस बार वनडे विश्व कप में ओपनिंग सेरेमनी नहीं रखी गई थी। लेकिन शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले दिग्गज सिंगर सुखविंदर सिंह, अरजित सिंह और शंकर महादेवन अपनी गानों से सुर बांधेंगे। इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन और रजनीकांत भी मैच देखने पहुंच सकते है। पहले खबरें आई थी कि विश्व कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सितारे ग्लैमर का तड़का लगा सकते है। लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी आयोजन नहीं किया गया।