newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND VS SA 3rd ODI : आसान से मैच में भारत ने अफ्रीका को 7 विकेट से दी शिकस्त, 2-1 से अपने नाम की वनडे सीरीज

IND VS SA : भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए इस लक्ष्य को आसान बना दिया और मात्र 19.1 ओवर भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया।

नई दिल्ली। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीत लिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच मैं भारत ने पहले टॉस जीता। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान रोहित शर्मा का यह निर्णय सही भी साबित हुआ क्योंकि गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मात्र 99 रनों पर अफ्रीका को ऑल आउट कर दिया।

भारत की ओर से सबसे अधिक कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। इसके अलावा शहबाज हुसैन, सिराज खान और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके।

वहीं पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के टीम के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 34 रन बनाए।

जबकि भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए इस लक्ष्य को आसान बना दिया और मात्र 19.1 ओवर भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। आखिरी बॉल पर श्रेयस अय्यर ने शानदार छक्का मारकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।