newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-Australia World Cup Match: टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच कल क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला, जानिए शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप के मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला अपने मोबाइल फोन पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर भी फ्री देख सकेंगे।

चेन्नई। क्रिकेट वर्ल्ड कप में कल यानी रविवार को महामुकाबला है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से मैच है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलेंगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी शुभमन गिल के डेंगू ग्रस्त होने की खबर आई थी। अब ताजा खबर ये है कि शुभमन गिल को खिलाने या न खिलाने के बारे में ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच से ठीक पहले टीम इंडिया प्रबंधन फैसला लेगा। फिलहाल शुभमन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच न खेलने के ही आसार दिख रहे हैं। इससे टीम इंडिया को झटका लगा है।

shubhman gill
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुभमन गिल के खेलने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। शुभमन को डेंगू हो गया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में दोपहर 2 बजे से वर्ल्ड कप क्रिकेट का मैच टीम इंडिया खेलने उतरेगी। इस मैच के दौरान बारिश हुई और मैच अगर धुल गया, तो टीम इंडिया के लिए ये भी ठीक नहीं रहेगा। टीम इंडिया इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। बीते दिनों टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे मैचों की घरेलू सीरीज में हराया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम पर टीम इंडिया का निश्चित तौर पर बड़ा दबाव जरूर होगा। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप के मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला अपने मोबाइल फोन पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर भी फ्री देख सकेंगे। इसके लिए कोई सब्सक्रिप्शन जरूरी नहीं है।

virat kohli and rohit sharma

टीम इंडिया की बात करें, तो सबकी नजर रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली है। इन दोनों खिलाड़ियों से रनों का अंबार लगाने की क्रिकेट फैंस ने उम्मीद लगा रखी है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को इस बार के क्रिकेट वर्ल्ड कप का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में कल होने वाला मुकाबला बहुत अहम है।