newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SL: मोहाली टेस्ट मैच में भारत ने फहराया विजयी पताका, जडेजा-अश्वनी के चक्रव्यूह में फंसी श्रीलंकाई टीम

IND vs SL: खैर, मोहाली में खेले जाने वाले टेस्ट में भारत ने तो श्रीलंकाई टीम को धूल चटा दी है, लेकिन अब 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत का प्रदर्शन कैसा रहेगा। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। फिलहाल, तो सोशल मीडिया से लेकर हर जगह भारत को उसकी इस जीत को लेकर हर जगह बधाईयां मिल रही हैं।

नई दिल्ली। भारत-श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट में भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को 222 रनों से मात दिया है। पिछले तीन दिनों से अपने दिलचस्प मोड़ से गुजर रहा यह मैच आज अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली है। यह कहने में किसी को कोई गुरेज नहीं होना चाहिए रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्वनी की जोड़ी की बदौलत ही भारतीय टीम यह जीत अपने नाम कर पाई है। हालांकि, इस जोड़ी के अलावा कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनके योगदान को भुला देना बेमानी रहेगी। मसलन, मोहम्मद शमी ने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में दो विकेट लिए।

पहली पारी में दो विकेट लेने वाले उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं मिला। आपको बताते चलें कि श्रीलंका के लिए पहली पारी में पथुम निसंका ने नाबाद 61 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला 51 रन पर नाबाद रहे। इसके अलावा सबसे भारतीय टीम के लिए तो सबसे शानदार पल तो तब रहा जब भारतीय क्रिकेट म के खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई टीम के 6 विकेट चटका दिए, वो भी बिना खाता खोले। पहली पारी में तो श्रीलंकाई टीम के दो खिलाड़ी अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहे और बाकी के दो खिलाड़ियों को अपना खाता खोले बिना पवलेयिन की ओर लौट गए।

खैर, मोहाली में खेले जाने वाले टेस्ट में भारत ने तो श्रीलंकाई टीम को धूल चटा दी है, लेकिन अब 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत का प्रदर्शन कैसा रहेगा। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। फिलहाल, तो सोशल मीडिया से लेकर हर जगह भारत को उसकी इस जीत को लेकर हर जगह बधाईयां मिल रही हैं।