newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-Pakistan Match In Asia Cup 2023 Today: एशिया कप में आज फिर टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला, रोहित की टीम को इस खतरे से होगा बचना

पिछली बार कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था। मौसम खराब होने की वजह से मैच अधूरा रहा था और टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 1-1 अंक बंट गए थे। हालांकि, मैच में भारत का टॉप ऑर्डर भहरा गया था, लेकिन बाद के खिलाड़ियों ने मेहनत कर 260 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे।

कोलंबो। एशिया कप 2023 में आज फिर टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है। मैच दोपहर 3 बजे से कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में शुरू होगा। पिछली बार कैंडी के पल्लेकले मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। जिसमें मौसम खराब होने की वजह से मैच अधूरा रहा था और टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 1-1 अंक बंट गए थे। हालांकि, मैच में भारत का टॉप ऑर्डर भहरा गया था, लेकिन बाद के खिलाड़ियों ने मेहनत कर 260 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे। बाद में नेपाल को हराकर टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंची और अब फिर पाकिस्तान से उसका आज मुकाबला है। कोलंबो की पिच के बारे में कहा जा रहा है कि ये तेज गेंदबाजों की मदद कर सकती है। ऐसे में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधरों को पाकिस्तानी पेस बैटरी के सामने संभलकर खेलना होगा।

premadasa stadium colombo

कोलंबो की पिच ने अपना रंग श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच में दिखाया हुआ है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ पिछले मैच में 4 विकेट लेने वाले शाहीन अफरीदी, 3 विकेट लेने वाले हारिस रउफ और 3 ही विकेट लेने वाले नसीम शाह फिर कहर बरपा सकते हैं। बच्चे के जन्म के वक्त भारत लौटे जसप्रीत बुमराह वापस टीम में जुड़ गए हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी टीम में हैं। हार्दिक पांड्या और शार्दूल ठाकुर का भी पेसर के तौर पर कैप्टन रोहित शर्मा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आज के मैच में भी टॉस का काफी महत्व होने वाला है। कुल मिलाकर कहा ये जा रहा है कि जो टीम पहले खेलकर 290 से 300 रन बना लेगी, उसे चेज करना दूसरी टीम के लिए मुश्किल भरा हो सकता है।

team india 12

पाकिस्तान ने पिछली बार की ही तरह इस बार भी मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के खिलाफ अपने 11 प्लेयर्स का एलान कर दिया है। कैप्टन बाबर आजम के अलावा टीम में इमाम उल-हक, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और नसीम शाह को पाकिस्तान ने टीम इंडिया के खिलाफ रखा है।