newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs Aus: कंगारू के विरुद्ध आखिरी 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कोई बदलाव नहीं

India vs Aus: ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल के फ्लॉप साबित होने के बाद उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिए जाने की बात कही जा रही थी। लेकिन टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने कोई बदलाव नहीं किया और केएल राहुल को बाकी 2 मैच खेलने का मौका दिया है।उधर टीम में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को शामिल किया गया।

नई दिल्ली। नागपुर के बाद टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दे दी। भारतीय गेंदबाजों के आगे कंगारू खिलाड़ी पूरी तरह से सरेंडर करते हुए दिखाई दिए। इसी के साथ सीरीज में अब भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं टीम अब अगले मैच में कंगारू को हराकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च को मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला  जाएगा। जबकि चौथा आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच कंगारू टीम के विरुद्ध बाकी दो बचे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आखिरी दो मैचों के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

India-Australia Test Match

ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल के फ्लॉप साबित होने के बाद उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिए जाने की बात कही जा रही थी। लेकिन टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने कोई बदलाव नहीं किया और केएल राहुल को बाकी 2 मैच खेलने का मौका दिया है।उधर टीम में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को शामिल किया गया। वो रणजी ट्रॉफी के चलते टीम स्क्वॉड से रिलीज किया गया था। मगर अब वो बाकी 2 टेस्ट मैच में जुड़े रहेंगे।

इसके अलावा बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। हालांकि रोहित शर्मा पहले वनडे मैच नहीं खेलेगे। बीसीसीआई ने बताया कि रोहित पारिवारिक कारणों से पहले वनडे में उपलब्ध नहीं रहेंगे। रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पांड्या पहले वनडे में टीम का नेतृत्व करेंगे।

बता दें कि भारत ने दिल्ली का दंगल में कंगारू को 6 विकेट से मात दे दी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 263 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी 262 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी भारतीय शेरों के आगे ध्वस्त होते दिखाई दिए। ऑस्ट्रेलिया ने 113 रन बनाए। ऐसे में भारत को 115 रनों का टारगेट मिला। जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।