newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs England: रोहित-धवन ने बतौर जोड़ीदार वनडे में पूरे किए 5000 रन

India vs England: वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन की साझेदारी करने का रिकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने अपने करियर के समय 8227 रन की साझेदारी की थी।

पुणे। रोहित शर्मा और शिखर धवन की भारतीय सलामी जोड़ी वनडे क्रिकेट में 5000 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली विश्व क्रिकेट में सातवीं जोड़ी बन गई हैं। रोहित-धवन की जोड़ी की जोड़ी ने रविवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ में इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में पहले विकेट के लिए 91 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी की। रोहित-धवन की जोड़ी वनडे क्रिकेट में अब तक 5023 रन की साझेदारी कर चुकी है।


वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन की साझेदारी करने का रिकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने अपने करियर के समय 8227 रन की साझेदारी की थी।


उनके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने हैं। श्रीलंकाई जोड़ी के नाम 5992 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड है। वहीं, श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा की जोड़ी के नाम 5475 रन की साझेदारी है।

श्रीलंका के ही जयसूर्या और मार्वन अटापटटु की जोड़ी के नाम 5462 रन की साझेदारी करने का रिकॉर्ड है। आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी के नाम 5409 रन है। उनके अलावा ग्रीनएज और हेयंस की जोड़ी के नाम 5206 रन की साझेदारी करने का रिकॉर्ड है।