newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारतीय महिला हॉकी टीम लॉन्च करेगी फिटनेस चैलेंज, गरीबों को खाना खिलाने की पहल

भारतीय महिला हॉकी टीम कोविड-19 से प्रभावित गरीब और प्रवासी परिवारों की मदद एक फिटनेस चैलेंज लॉन्च कर फंड एकत्रित कर करेगी।

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम कोविड-19 से प्रभावित गरीब और प्रवासी परिवारों की मदद एक फिटनेस चैलेंज लॉन्च कर फंड एकत्रित कर करेगी। इस 18 दिन के फन फिटनेस चैलेंज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है।

Indian Women hockey team

एक ओर यह चैलेंज लोगों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करेगा तो दूसरी तरफ तीन मई तक जारी लॉकडाउन के कारण लोगों को एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

भारतीय टीम की कप्तान रानी ने कहा, “इस मुश्किल समय में, जब कोविड-19 ने लाखों लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर रखा है। ऐसे में हम हर दिन अखबारों और सोशल मीडिया पर देखते हैं कि कई लोग खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए हमने एक टीम के तौर पर इनकी मदद करने का फैसला किया है।”

उन्होंने कहा, “जब हम इसके लिए एक आइडिया खोज रहे थे तब हमारे दिमाग में फिटनेस चैलेंज आया। इसके जरिए हम लॉकडाउन के दौरान लोगों से फिट रहने की अपील भी कर सकते हैं। इस मुहिम के माध्यम से हमारा लक्ष्य 1000 परिवारों के लिए फंड एकत्रित करना है।”

उन्होंने कहा, “हर दिन हम एक नया चैलेंज देंगे जो कोई भी कर सकता है। जो लोग चैलेंज लेंगे वो 100 या इससे ज्यादा रुपये दान में देंगे। हमें उम्मीद है कि लोग इसमें हमारी मदद करेंगे।”