newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022: जडेजा की कप्तानी में CSK कर सकती है बड़े बदलाव, पहले मैच में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

IPL 2022: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पहली बार एमएस धोनी नहीं, बल्कि रवींद्र जडेजा की कप्‍तानी में मैच खेलेगी, वहीं कोलकाता को इस सीजन में श्रेयस अय्यर का साथ मिला है।धोनी ने ओपनिंग मैच से 2 दिन पहले ही टीम की कमान जडेजा को सौंप दी है, मगर अभी भी विकेट के पीछे से वो जडेजा का साथ देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, CSK इस समय एक के बाद एक बड़े झटकों से जूझ रही है।

नई दिल्ली। होली के बाद अब क्रिकेट प्रेमी आईपीएल (IPL) के रंग में रंगने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आईपीएल 2022 शुरू होने में अब बस 1 दिन का समय बाकी है। IPL 2022 का ओपनिंग मैच 26 मार्च को पिछले सीजन की दो फाइनलिस्‍ट टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पिछले सीजन की फाइनलिस्‍ट टीमें हैं, मगर इस बार दोनों का अंदाज पहले की तुलना में बिल्‍कुल अलग देखने को मिला। दोनों टीमें नए कप्‍तान की अगुआई में मैदान पर उतरेगी। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पहली बार एमएस धोनी नहीं, बल्कि रवींद्र जडेजा की कप्‍तानी में मैच खेलेगी, वहीं कोलकाता को इस सीजन में श्रेयस अय्यर का साथ मिला है।

धोनी ने ओपनिंग मैच से 2 दिन पहले ही टीम की कमान जडेजा को सौंप दी है, मगर अभी भी विकेट के पीछे से वो जडेजा का साथ देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, CSK इस समय एक के बाद एक बड़े झटकों से जूझ रही है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सीएसके को दीपक चाहर, ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली के रूप में 3 बड़े झटके लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक गायकवाड़ तो फिट हो गए हैं और वो पहला मैच खेल सकते हैं मगर सीएसके को जो बड़े झटके लगे हैं, वो मोईन और चाहर के रूप में लगे हैं। मोईन अली वीजा से संबंधित मामले के चलते पहले मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं दीपक चाहर चोटिल हैं और वह टूर्नामेंट के ज्‍यादातर मैच से बाहर ही रह सकते हैं। इन सबके चलते टीम के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखा जा सकता है। सीएसके मोईन अली की जगह शिवम दुबे को और दीपक चाहर की जगह क्रिस जॉर्डन को मौका दे सकती है।

ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

पिछले सीजन में सीएसके ने केकेआर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। उसमें सबसे बड़ा योगदान ऋतुराज गायकवाड़ और फॉफ डुप्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी का था, लेकिन इस बार सीएसके टीम में डुप्लेसिस की जगह एक धाकड़ बल्लेबाज आया है। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की एंट्री हुई है। कॉनवे बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं, जो ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा उतर सकते हैं। उथप्पा ने इस नंबर पर बैटिंग करते हुए पहले भी ढेरों रन कूटे हैं।