newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SL Dream11 Prediction in Hindi: प्लेइंग इलेवन, कब और कहां देखें मैच, कौन है स्टार प्लेयर… पूरी जानकारी

IND vs SL Dream11 Prediction in Hindi: आपको याद दिला दें कि पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पटखनी देते हुए शानदार जीत हासिल की थी। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली, शुभमन गिल सहित रोहित शर्मा ने अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए रनों का विशाल दुर्ग अपनी टीम के लिए खड़ा किया था, जिसे भेद पाने में श्रीलंकाई टीम के पसीने छूट गए थे।

नई दिल्ली। पिछले एकदिवसीय मुकाबले में भारत द्वारा श्रीलंका को पटखनी देने के बाद आज एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही है। इस मुकाबले पर सभी की आतुरताभरी निगाहें टिकी हुईं हैं। यह मुकाबला कोलकाता स्थित ईडन गार्डन मैदान में दोपहर 1: 30 बजे होगा।

IND vs SL 3 ODI Series, मैच प्रिव्यू

आपको याद दिला दें कि पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पटखनी देते हुए शानदार जीत हासिल की थी। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली, शुभमन गिल सहित रोहित शर्मा ने अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए रनों का विशाल दुर्ग अपनी टीम के लिए खड़ा किया था, जिसे भेद पाने में श्रीलंकाई टीम के पसीने छूट गए थे। नतीजा यह हुआ कि श्रीलंकाई टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। ध्यान रहे कि भारतीय टीम ने श्रीलंका को 374 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में विरोधी टीम महज 304 रन ही सकी थी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक ने युजवेंद्र सहित अन्य भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। भारतीय गेंदबाजों के दबाव के आगे श्रीलंकाई टीम 306 रन ही बना पाई। अब ऐसे में आज श्रीलंका की तरफ से मैदान में उतरे भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

मौसम रिपोर्ट

आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, आसमान में बादल छाने की संभावना है। तापमान 21.49 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

पिच रिपोर्ट

पिच की स्थिति के मुताबिक, गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए सहायक साबित हो सकता है। हालांकि, बल्लेबाजों के लिए भी यह पिच उपयोगी साबित हो सकती है।

औसतन स्कोर

पुराने तजुर्बातों के आधार पर संभावित रनों की अगर बात करें तो 250 रन किसी भी परिस्थिति में बनने की संभावना बनी हुई है।

संभावित एकादश IND:

रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

संभावित एकादश SL:

पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (c), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन रजीथा, दिलशान मदुशंका

IND vs SL 3 ODI Series, 2023 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

विराट कोहली

पिछले मैच में विराट कोहली के प्रदर्शन के आधार पर यह कहना मुनासिब ही रहेगा कि इस मुकाबले में यह टीम के लिए विशाल रन खड़ा करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

virat kohli

ध्यान रहे कि पिछले मुकाबले में इन्होंने 87 गेंदों में 113 रन बनाकर टीम के लिए विशाल स्कोर खड़ा किया था। 113 रनों के साथ ही उन्होंने अपने करियर का 45वां शतक भी जड़ा था, जिसके बाद उनके फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की थी।

रोहित शर्मा

चोटिल रोहित शर्मा की शुरुआत शानदार रही। पिछले मैच में उन्होंन 87 रनों का योगदान देकर सभी का दिल जीत लिया।

अब ऐसी स्थिति में इस मैच में भी प्रशंसकों की उनसे काफी उम्मीदें टिकी हुई हैं।

शुभमन गिल

पिछले मैच में इन्होंने 70 रन का योगदान देकर टीम को अपनी अहमियत का एहसास दिलाया था। गिल और रोहित की

Shubhman gill And Mayank Agrawal

साझेदारी टीम के लिए विशाल स्कोर खड़ा करने में मददगार साबित हुई थी। अब ऐसे में आज उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

दासुन शनाका

जब कभी-भी श्रीलंकाई टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात आएगी, तो आले दर्जे पर अगर किसी का नाम आएगा, तो वो होंगे दासुन शनाका। पिछले मैच में उनका शानदार प्रदर्शन था। उन्होंने 88 गेंदों में 108 रनोंक नाबाद पारी खेली थी।

धनंजया डी सिल्वा

यह श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले मैच में इन्होंने 43 रन भी बनाए थे और 1 विकेट भी झटका था। ऐसी स्थिति में इस मैच में इनका प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।