newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL Auction 2022: ऑक्शन में नहीं बिके ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तो लगाया बड़ा आरोप; जब मौका था तो बीच से निकल लिए थे!

IPL Auction 2022:मनुष्य भी अजीब प्राणी होता है, जब चीजें उसके पास होती है तो वह उसकी कद्र नहीं करता और जब नहीं होती तो वह अफसोस करता है। आपको लग रहा होगा कि यहां ज्ञान की वर्षा हो रही है लेकिन नहीं, यहां बात उन दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर की जा रही है जिन्होंने आईपीएल में नहीं खरीदे जाने को लेकर बड़ा आरोप गढ़ा है। ये दो खिलाड़ी केन रिचर्डसन और एडम जंपा हैं।

नई दिल्ली। मनुष्य भी अजीब प्राणी होता है, जब चीजें उसके पास होती है तो वह उसकी कद्र नहीं करता और जब नहीं होती तो वह अफसोस करता है। आपको लग रहा होगा कि यहां ज्ञान की वर्षा हो रही है लेकिन नहीं, यहां बात उन दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर की जा रही है जिन्होंने आईपीएल में नहीं खरीदे जाने को लेकर बड़ा आरोप गढ़ा है। ये दो खिलाड़ी केन रिचर्डसन और एडम जंपा हैं। लेकिन यहां पर फोकस केन पर ज्यादा रहेगा क्योंकि, मुख्य रूप से आरोप उनका ही है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही आईपीएल की नीलामी संपन्न हुई है, जिनमें कुल नामांकित 600 में से 204 खिलाड़ियों की किस्मत आईपीएल फ्रैंचाइजियों द्वारा तय की गई है, लेकिन उन 204 में ये दो खिलाड़ी शामिल नहीं है। जिसपर केन रिचर्डसन ने नहीं खरीदे जाने को लेकर आरोप लगाया है।

adam

क्या है पूरा मामला

आपको याद होगा कि कोरोना के चलते पिछले सीजन के आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में आयोजित कराया गया था, लेकिन दूसरे फेज के लिए इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया था। ये दोनों खिलाड़ी आरसीबी का हिस्सा थे, हालांकि, इन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन अब, जब इस सत्र के लिए आईपीएल की नए सिरे से नीलामी हुई, तो इन्हें किसी भी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा, जिससे आहत होकर केन ने अपने अंदर का गुब्बार निकाला है। उन्होंने कहा कि चूंकि मैंने पिछले बार अपना नाम वापस ले लिया था, इस वजह से इस सत्र में मैं अनसोल्ड रह गया।

kane2

क्रिकइंफो से बातचीत में किया खुलासा

केन ने क्रिकइंफो से बातचीत में पिछले साल आईपीएल के दौरान एडम जंपा के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि जब हम गत वर्ष कोरोना के कारण आधे टूर्नामेंट को खेलने के बाद वापस चले गए थे, तो मुझे जंपा के साथ की गई बातचीत याद है। मैंने एडम से कहा था, देखो, कोरोना वापस आ सकता है ,और हमें निशाना बना सकता है। इस समय हमारा यहां रहना प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए। हमें ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाना चाहिए, लेकिन मैं सोचता हूं कि अगले सीजन कुछ ऐसे खरीदार होंगे जो हमें यह सोचकर नहीं खरीदेंगे कि हम वापस नहीं लौटेंगे।… अब मुझे निश्चित रूप से लगता है कि यह एक फैक्टर था। हालांकि केन ने यह भी कहा कि मैं केवल कारणों का अनुमान लगा रहा हूं, मुझे किसी फ्रैंचाइजी ने यह नहीं बताया। मुझे लगता है कि यह एक संभावित कारण हो सकता है।