newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs England: आज से केनिंगटन ओवल में चौथा टेस्ट, विराट को बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए बनानी होगी रणनीति

Cricket: भारत ने सीरीज में लीड ली थी, लेकिन इंग्लैंड ने बेहतरीन वापसी करते हुए पिछले मैच में भारत को एक पारी और 76 रन से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है।

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच आज से चौथा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। ये मैच केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज में लीड ली थी, लेकिन इंग्लैंड ने बेहतरीन वापसी करते हुए पिछले मैच में भारत को एक पारी और 76 रन से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। मैच से पहले टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि उन्हें ईशांत शर्मा की जगह खिलाया जा सकता है। लीड्स में ईशांत एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे थे। बल्लेबाजी में भारत ने अब तक के मैचों में निराश ही किया है। कैप्टन विराट कोहली, वाइस कैप्टन अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत रन नहीं बना सके। तीसरे मैच में 91 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी पहले दो मैच में खास नहीं कर सके थे। विराट ने इस सीरीज में अब तक 124 रन बनाए हैं। पुजारा ने 162 रन अपने खाते में जोड़े हैं। ऐसे में गेंदबाजी के अलावा भारत को बल्लेबाजी में भी जौहर दिखाना होगा।

Indian Cricket Team Virat Kohali

ओवल टेस्ट में विराट के पास नया रिकॉर्ड बनाने का मौका है। उन्होंने अब तक क्रिकेट में 22999 रन बनाए हैं। एक रन बनाने पर वह सबसे तेज गति से क्रिकेट में 23000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हो जाएंगे। अभी तक ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। वहीं, गेंदबाजी की बात करें, तो बुमराह ने 14, शमी ने 11 और सिराज ने 13 विकेट तीन मैचों में लिए हैं। बुमराह अगर इस मैच में 3 विकेट ले लेते हैं, तो वह सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

Cricket Ball Salvia Shining

इंग्लैंड टीम की बात करें, तो कैप्टन जो रूट ने तीनों मैचों में सेंचुरी ठोकी है। उन्होंने 507 रन बनाए हैं और औसत रहा है 126.75 का। रूट को थामने के लिए विराट को कोई रणनीति बनानी होगी। जबकि, इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन ने पिछले मैच में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए टीम इंडिया के 5 विकेट चटकाए थे। वह अब तक सीरीज में 16 विकेट ले चुके हैं। वहीं, एंडरसन ने 13 और क्रेग ओवर्टन ने अब तक 6 विकेट इस सीरीज में लिए हैं।