newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Kaviya Maran: कौन हैं काव्या मारन, IPL 2022 Mega Auction में क्यों हैं सुर्खियों में

Who is Kaviya Maran: काव्या दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ हैं। ये कलानिधि मारन की बेटी हैं, जो सन ग्रुप के मालिक हैं।काव्या इस आईपीएल ऑक्शन में जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं, ऐसा नहीं है कि काव्या कलानिधि मारन की बेटी हैं तो इसलिए वो इतनी बड़ी स्टार गर्ल के तौर पर उभरी हैं। उनके बारे में ऐसी कई बातें हैं जो उन्हें स्टार बनाती हैं। काव्या मारन को सिर्फ क्रिकेट का ही शौक नहीं है, वो बहुत अच्छी स्कॉलर भी रही हैं

नई दिल्ली। देश में आईपीएल का क्रेज आप सब जानते हैं, आईपीएल 2022 के लिए बेंगलुरु में नीलामी प्रक्रिया जारी है। सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी रणनीति के हिसाब से खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना शुरू कर दिया है। आज हम एक ऐसे नाम का जिक्र कर रहे हैं, जो  इस वक्त आईपीएल ऑक्शन में हॉट टॉपिक बनीं हुई हैं, जिनके बारे में लोग जानना चाहते हैं। वह नाम काव्या मारन का है। कौन हैं काव्या मारन जिन्हें लेकर आईपीएल 2022 का ऑक्शन प्रोग्राम चर्चा का विषय बना हुआ है, और सोशल मीडिया पर काव्या की चर्चा क्यों हो रही है, आइए जानते हैं।

kaviya 22

सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ हैं काव्या मारन 

नीलामी प्रक्रिया में आकर्षण का केंद्र बनी हुई काव्या दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ हैं। ये कलानिधि मारन की बेटी हैं, जो सन ग्रुप के मालिक हैं।काव्या इस आईपीएल ऑक्शन में जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं, ऐसा नहीं है कि काव्या कलानिधि मारन की बेटी हैं तो इसलिए वो इतनी बड़ी स्टार गर्ल के तौर पर उभरी हैं। उनके बारे में ऐसी कई बातें हैं जो उन्हें स्टार बनाती हैं। काव्या मारन को सिर्फ क्रिकेट का ही शौक नहीं है, वो बहुत अच्छी स्कॉलर भी रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काव्या ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया हुआ है, इसके अलावा उन्होंने ग्रेजुएशन में बीकॉम की डिग्री चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज से हासिल की है।

kalanidhi

कलानिधि मारन की बेटी हैं काव्या

काव्या के पिता कलानिधि मारन टेलीविजन नेटवर्क में बड़ी हस्ती के तौर पर जाने जाते हैं। सन टीवी टीवी नेटवर्क का नाम आपने सुना होगा, इस ग्रुप में 32 टीवी चैनल और 45 एफएम रेडियो स्टेशन संचालित हो रहे हैं, उसी ग्रुप के मालिक हैं कला निधि मारन। जब काव्या ने एमबीए की पढ़ाई पूरी की उसके बाद उन्होंने अपने पिता कलानिधि मारन के कारोबार में हाथ बंटाने का फैसला किया था। काव्या की मां कावेरी मारन भी देश की हाइएस्ट पेड बिजनेसवुमन्स में से एक हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि जब इतना घर में पैसा है तो काव्या को किस बात की चिंता..सीधे मालिक की कुर्सी मिल जाती,लेकिन काव्या ने ऐसा नहीं किया। इतने बड़े कारोबारी घराने से आने के बावजूद उन्होंने अपनी कंपनी में कोई बड़ा पद ग्रहण करने से पहले अनुभव हासिल करने के लिए सन टीवी नेटवर्क में इंटर्नशिप भी की थी। काव्या की यही बातें उन्हें बड़ा बनाती हैं,क्रिकेट के प्रति उनका प्रेम इस बात से भी समझा जा सकता है कि वो आईपीएल के मुकाबलों और आईपीएल के ऑक्शन लेकर टीम के मुकाबले में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती नजर आती हैं,अब एक बार फिर सनराईजर्स हैदराबाद की मजबूत टीम के लिए नीलामी प्रक्रिया में भाग ले रही हैं।