newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ODI Cricket Future: जानिए प्रज्ञान ओझा ने क्यों कहा- ‘वनडे क्रिकेट का भविष्य खतरे में है’

ODI Cricket Future: बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने आईसीसी की शेड्यूलिंग प्रणाली पर निशाना साधा था। अब एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने वनडे क्रिकेट के भविष्य पर ही सवाल उठा दिए हैं।

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि वो अफ्रीका के साथ अपना अंतिम मैच खेलेंगे। वर्तमान में बेन स्टोक्स की उम्र मजह 31 साल है और इतनी कम उम्र में उनके इस फैसले से कई लोग हैरान हो गए थे। अपने संन्यास लेने के फैसले के बाद बेन स्टोक्स ने कहा था कि ‘ये फैसला लेना जितना कठिन था, उतना ही कठिन इन बात से निपटना नहीं था कि मैं अपने साथियों को खेल के इस प्रारूप में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे सकता। मैं अपना आखिरी वनडे मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह एक कठिन फैसला था।’ बेन स्टोक्स के इस फैसले के बाद हर जगह चर्चा होने लगी कि इतनी जल्दी आखिर स्टोक्स ने संन्यास क्यों लिया होगा? इन सब के बाद अब वनडे क्रिकेट के भविष्य पर भी सवाल उठने लगे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ben Stokes (@stokesy)


बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने आईसीसी की शेड्यूलिंग प्रणाली पर निशाना साधा था। अब एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने वनडे क्रिकेट के भविष्य पर ही सवाल उठा दिए हैं। जी हां, हम बात भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा की। प्रज्ञान ओझा का मानना है कि वनडे क्रिकेट का भविष्य खतरे में है। ओझा ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हम पहले से ही टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित थे, लेकिन अब वनडे क्रिकेट का भविष्य खतरे में आ रहा है। भविष्य में ज्यादातर क्रिकेट इस प्रारूप से खुद को अलग करते हुए नजर आ सकते हैं।’

टी-20 के इस दौर में वनडे क्रिकेट की प्रतिष्ठा दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। पहले के मुकाबले अब वनडे मैच कम भी होने लगे हैं। पहले किसी भी टीम के दौरे में 3 टी-20 मैच और कम से कम 5 वनडे मैच होते थे। लेकिन अब इसका उल्टा हो गया है। आजकल टी-20 मैच ज्यादा और वनडे मैचों की संख्या कम होने लगी है। जिसके चलते वनडे मैचों का रोमांच कम होता जा रहा है।