newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Minor Cricket League: विदेश लीग डेब्यू मैच में उन्मुक्त चंद नहीं कर सके धमाल, बिना रन बनाए लौटे पवेलियन

Minor Cricket League: उन्मुक्त ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा भी की थी। सामने आई खबरों के मुताबिक अमेरिका में खेल के विकास में मदद के लिए उन्मुक्त ने मेजर लीग क्रिकेट के साथ कई साल का अनुबंध करने का फैसला है। वह इस लीग के साथ ही अमेरिका की अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका में नज़र आए थे।

नई दिल्ली। कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिला चुके क्रिकेटर उन्मुक्त चंद अमेरिका की माइनर क्रिकेट लीग में डेब्यू को यादगार बनाने में चूक गए। उन्मुक्त इस पहले मैच में 3 गेंद खेल पाने में बाद खाता खोले बिना ही बोल्ड हो गए। वहीं कैलीफोर्निया में खेले गए, इस टी20 मैच में उन्मुक्त सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्मुक्त को सैन डिएगो सर्फ राइडर्स के तेज गेंदबाज जुबीर मुराद ने बोल्ड किया। हालांकि स्ट्राइकर्स ने 4 विकेट पर 156 का स्कोर ही बना पाए।

वहीं श्रीलंका के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर शेहान जयसूर्या ने सबसे अधिक 74 रनों की पारी खेली जिसके जवाब में राइडर्स ने 4 विकेट पर 141 रन ही बना पाए। इसी तरह से स्ट्राइकर्स को भी 15 रन बनाने में जीत हासिल हो पाई। 28 साल के उन्मुक्त ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा भी की थी। सामने आई खबरों के मुताबिक अमेरिका में खेल के विकास में मदद के लिए उन्मुक्त ने मेजर लीग क्रिकेट के साथ कई साल का अनुबंध करने का फैसला है। वह इस लीग के साथ ही अमेरिका की अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका में नज़र आए थे।

वहीं इस मौके पर उन्मुक्त ने कहा कि ‘अमेरिकी क्रिकेट की दीर्घकालिक प्रगति का हिस्सा बनकर अपने क्रिकेट करियर में नया कदम उठाने और मेजर लीग क्रिकेट के शुरू होने की मुझे खुशी है।’

लीग में रहेंगे 400 से ज्यादा खिलाड़ी

लीग क्रिकेट चैंपियनशिप अमेरिका की शहर आधारित 27 टीमों की राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की प्रतियोगिता है। जो इन गर्मियों में शुरू किया जाएगा। वहीं इस लीग के साथ ही 26 स्थलों पर 200 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे और 400 से अधिक खिलाड़ी लीग का हिस्सा हैं।