newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में भारत की बेटी मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल

Tokyo Olympics: मीराबाई ने 202 के कुल वजन के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। स्नैच में मीराबाई ने दूसरे प्रयास में 89 और क्लीन तथा जर्क में दूसरे प्रयास में 115 किलो वजन उठाया।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारत की बेटी मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया है। मीराबाई चानू ने शनिवार को भारत को टोक्यो ओलंपिक में पहला पदक दिलाया है। मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण चीन की जीहोई होउ ने जीता है। मीराबाई भरोत्तोलन में पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला हैं। इससे पहले 2000 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था।

Mirabai Chanu pic

मीराबाई ने 202 के कुल वजन के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। स्नैच में मीराबाई ने दूसरे प्रयास में 89 और क्लीन तथा जर्क में दूसरे प्रयास में 115 किलो वजन उठाया।