newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PSL 2022: Mul vs LHQ, Qualifier, आज है महामुकाबला, पहले भी हो चुकी है भिड़ंत; ये हो सकती है आपकी ड्रीम इलेवन टीम!

PSL 2022:टूर्नामेंट में लाहौर ही एकमात्र टीम रही है जिसने मुल्तान को हराने में सफलता प्राप्त की है, और यह बात लाहौर के लिए काफी एनर्जेटिक रहेगी। हैरी ब्रूक एक स्पेशल टैलेंट के तौर पर उभरे हैं, और आज के मैच में उनकी बैटिंग निश्चित रूप मे दर्शकों के लिए दर्शनीय रहेगी।

नई दिल्ली। पीएसएल में आज यानी बुधवार को क्वालीफायर मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स की टीम आमने-सामने होंगी। मुल्तान सुल्तान की टीम इस पूरे टूर्नामेंट में असली चैंपियन की तरह खेली है, टीम ने कुल खेले 10 मुकाबलों में से 9 में जीत दर्ज की है ।मुल्तान की टीम इस लीग में 18 अंकों के साथ टेबल-टॉप पर भी रही थी। ओपनर्स शान मसूद और मो. रिजवान का अब तक के सफर में अहम योगदान रहा है, और टीम की सफलता के लिए ये काफी जिम्मेदार रहे हैं। वहीं, लाहौर कलंदर्स की टीम सोमवार को पेशावर जाल्मी से सुपर ओवर में हार गई थी, तथापि टीम ने कुल अर्जित 12 अंकों के साथ प्वॉंइट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया था। टूर्नामेंट में यही एकमात्र टीम रही है जिसने मुल्तान को हराने में सफलता प्राप्त की है, और यह बात लाहौर के लिए काफी एनर्जेटिक रहेगी। हैरी ब्रूक एक स्पेशल टैलेंट के तौर पर उभरे हैं, और आज के मैच में उनकी बैटिंग निश्चित रूप मे दर्शकों के लिए दर्शनीय रहेगी।

lahore

पिच रिपोर्ट

लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम अभी तक बल्लेबाजी के लिए अनुकूल साबित हुआ है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने के चांस यहां 70 फीसद से भी ज्यादा रहे हैं।

fakhar

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

शान मसूद, फखर जमान, खुशदिल शाह, मो. हफीज

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..

मो. रिजवान, फिल साल्ट, रिली रोसो, फखर जमान(c), हैरी ब्रूक, टिम डेविड, मो. हफीज, खुशदिल शाह, इमरान ताहिर(vc), हैरिस रऊफ, जमान खान