newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक कोरोना पॉजिटिव

17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने कहा, “हमने टूर्नामेंट का आयोजन जब किया था तब वायरस कम हो रहा था। हमें यह उम्मीद थी कि अब टूर को आयोजित करने में दिक्कत नहीं होगी।”

नई दिल्ली। वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। जोकोविक हाल ही में एड्रिया टूर में खेले थे और उन्होंने इस टूर्नामेंट को सर्बिया व क्रोएशिया में आयोजित करने में मदद करने की जिम्मेदारी ली थी। 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता इस टूर का मुख्य आकर्षण थे। टूर का पहला चरण बेलग्रेड में खेला गया था जबकि दूसरा चरण क्रोएशिया के जडर में हुआ।

Novak Djokovic
उनकी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है, “जोकोविक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। ब्रेलग्रेड पहुंचने के बाद उनका और उनके परिवार का टेस्ट हुआ था। साथ ही उस टीम का भी टेस्ट हुआ था जिसके साथ वो बेलग्रेड और जडर में थे। उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं थे।”

जोकोविक से पहले इसी टूर में खेलने वाले विक्टर ट्रोइस्की, ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिक का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। जोकोविक ने अपनी वेबसाइट पर एक संदेश में इस बात की पुष्टि की है कि वह और उनकी पत्नी येलेना कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा, “हम जिस पल बेलग्रेड पहुंचे, हमने अपना टेस्ट कराया। मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है और येलेना का भी जबकि हमारे बच्चों का टेस्ट निगेटिव आया है।”

Novak Djokovic
इस बीच, ब्रिटेन के डेन इवांस ने जोकोविक को आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें ग्रिगोर दिमित्रोव और बोर्ना कोरिक के कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आने की ‘कुछ जिम्मेदारी महसूस करनी चाहिए।’

जोकोविक ने कहा, “हमने पिछले एक महीने में जो किया वो पूरे दिल से किया और हमारी मंशा अच्छी थी। हमारे टूर्नामेंट का मकसद एकता और पूरे क्षेत्र के साथ खड़े रहने को लेकर था। टूर का मकसद दक्षिण यूरोप से आने वाले मशहूर और युवा टेनिस खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी टेनिस खेलने का मौका देना था।”

उन्होंने कहा, “यह लोगों की मदद करने के विचार से उतप्पन हुआ था ताकि हम उन लोगों के लिए फंड इकट्ठा कर पाएं जिनको इस समय जरूरत है और जिस तरह से लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी, उससे मेरा दिल भर आया था।”

Novak Djokovic
17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने कहा, “हमने टूर्नामेंट का आयोजन जब किया था तब वायरस कम हो रहा था। हमें यह उम्मीद थी कि अब टूर को आयोजित करने में दिक्कत नहीं होगी।” उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश, वायरस अभी भी है और यह नई सच्चाई है जो हमें पता चल रही है।”