newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Justin Langer Resigns: जस्टिन लैंगर का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा, बोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया फैसला

Justin Langer Resigns: शुक्रवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के साथ हुई मीटिंग के बाद जस्टिन लैंगर कोच पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया। मेलबर्न में दिन भर चली बैठक के बाद CEO निक हॉकले ने ये कहा कि कोच के साथ “गोपनीय चर्चा” जारी रखने के अलावा कोई समाधान नहीं हुआ।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। लैंगर ने तत्काल प्रभाव से पद को छोड़ दिया है। बता दें, ये वहीं ऑस्ट्रेलिया मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं जिसके मार्गदर्शन में हाल ही में टीम ने पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से मात दी थी। इसके साथ ही बीते साल लैंगर के कोच रहते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। जस्टिन लैंगर चार साल तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे हैं।

Justin Langer Resigns..

शुक्रवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के साथ हुई मीटिंग के बाद जस्टिन लैंगर कोच पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया। मेलबर्न में दिन भर चली बैठक के बाद CEO निक हॉकले ने ये कहा कि कोच के साथ “गोपनीय चर्चा” जारी रखने के अलावा कोई समाधान नहीं हुआ। हालांकि इस बैठक के 18 घंटे बाद ही लैंगर के अपने इस्तीफे की ऐलान कर दिया।

शनिवार सुबह 51 साल के लैंगर की मैनेजमेंट कंपनी डीएसईजी ने इस्तीफे की पुष्टि की। कंपनी ने एक बयान में बताया कि DSEG कन्फर्म करता है कि हमारे क्लाइंट जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया है। जस्टिन लैंगर ने ये फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई बैठक के बाद लिया है।