newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New ICC Rules: अब गेंदबाजों की खैर नहीं, कैच आउट होने के बाद नया बल्लेबाज की करेगा बेटिंग, ICC 1 अक्टूबर से होने जा रहा बदलाव

Saurav Ganguli: जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट में इस नए नियम के लिए सौरव गांगुली की अगुवाई वाली पुरुष क्रिकेट समिति ने सिफारिश की थी। इसके बाद अब आगामी एक अक्टूबर से ये नए नियम लागू हो जाएंगे।

नई दिल्ली। क्रिकेट के कुछ नियमों में अब जल्द ही कुछ बदलाव देखने को मिल सकत हैं। ये नियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) लागू करेगा। इसके लिए मंगलवार को मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) की बैठक की गई और फैसला लिया गया कि क्रिकेट में कुछ अहम बदलाव होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट में इस नए नियम के लिए सौरव गांगुली की अगुवाई वाली पुरुष क्रिकेट समिति ने सिफारिश की थी। इसके बाद अब आगामी एक अक्टूबर से ये नए नियम लागू हो जाएंगे। आइए अब इस नए नियम के बारे में आपको बताते हैं।

क्या है नियम? 

दरअसल, अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी किसी बल्लेबाज के कैच आउट होने पर अगली गेंद नए बल्लेबाज को ही खलनी होगी। रन भागने पर अब दूसरे नहीं, बल्कि नए गेंदबाज को ही किसी खिलाड़ी के आउट होने के बाद खेलनी पड़ेगी। इसके अलावा एक और नियम को लागू किया गया है। इसमें अब गेंदबाज अपनी लार से गेंद को नहीं चमका पाएगा। यदि ऐसा करते हुए खिलाड़ी पाया जाएगा तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

SAURAV GANGULI

क्या कहा सौरव गांगुली ने?

आईसीसी द्वारा आयोजित इस बैठक के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, “पहली बार आईसीसी क्रिकेट समिति की बैठक की अध्यक्षता करना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। मैं समिति के सदस्यों के योगदान से खुश हूं, जिसके परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण सिफारिशें की गईं। मैं सभी सदस्यों को उनके कीमती सुझावों के लिए धन्यवाद देता हूं।”

1 अक्टूबर से होगा बदलाव

पहले जब कोई बल्लेबाज कैच आउट होता था, तो ऐसे में क्रीज के दूसरे छोर पर बल्लेबाजी यदि बल्लेबजी करने वाले छोर तक पहुंच जाता था उसको ही अगली गेंद खेलने का हक होता था। लेकिन अब नए नियम के बाद ऐसा नहीं होगा। अब कोई भी खिलाड़ी यदि कैच आउट होता है, तो इसके बाद अगली गेंद को नया बल्लेबाज की खेलेगा। इसके अलावा अब गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए अपनी लार का उपयोग भी नहीं कर पाएगा। कोरोना महामारी के बाद इस नियम को सुरक्षा के लिहाज से लाया गया था, लेकिन अब इसको स्थाई रूप से लागू कर दिया गया है। ये सभी नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे।