newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sri Lanka Cricket Board Dissolved: वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका में बड़ा फैसला, खेल मंत्री ने क्रिकेट बोर्ड को कर दिया भंग

वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने अब तक वर्ल्ड कप में अब तक 9 में से 7 मैच खेले हैं। इन 7 मैचों में से श्रीलंका सिर्फ 2 मैच जीत सकी है और 5 में उसे पराजय का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ मैच में श्रीलंका रिकॉर्ड 302 रन से हारी थी। उसके खिलाड़ी महज 55 रन बनाकर ही पैवेलियन लौट गए थे।

कोलंबो। वर्ल्ड कप में अपने देश के खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के खेल मंत्री ने क्रिकेट बोर्ड को भंग कर दिया है। वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने अब तक वर्ल्ड कप में अब तक 9 में से 7 मैच खेले हैं। इन 7 मैचों में से श्रीलंका सिर्फ 2 मैच जीत सकी है और 5 में उसे पराजय का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ मैच में श्रीलंका रिकॉर्ड 302 रन से हारी थी। भारत ने 357 रन बनाए थे, लेकिन श्रीलंका इस मुकाबले में सिर्फ 55 रन बनाकर ढेर हो गई थी। नतीजा ये है कि प्वॉइंट टेबल में आज श्रीलंका अफगानिस्तान से भी नीचे 7वें नंबर पर आ गई है। जबकि, इसी श्रीलंका ने एक बार सभी दिग्गज टीमों को हराकर वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। अब ऐसे में श्रीलंका की टीम की खराब हालत को देखकर वहां के क्रिकेट बोर्ड को भंग करने का बड़ा फैसला लिया गया है।

sri lanka cricket team 1

पहली बार ऐसा है, जब इस वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम को चुनने वाले क्रिकेट बोर्ड को किसी देश ने भंग कर दिया हो। उधर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी पहले कहा है कि वो वर्ल्ड कप के बाद गंभीर फैसला ले सकता है। पीसीबी के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल-हक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी कमीशनखोरी के एक गंभीर आरोप में घिरे हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पीसीबी भी कठोर फैसला लेने जा रही है।

sri lanka cricket team

वर्ल्ड कप में प्वॉइंट टेबल की बात करें, तो भारत अपने अब तक के सभी 8 मैच जीतकर 16 अंक के साथ टॉप पर है। प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 8 मैच खेले हैं। उसने 6 मैच जीते हैं और फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के 12 अंक हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 7 मैच खेले हैं और इसमें से 5 जीतकर 10 अंक हासिल किए हैं। चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड है। उसने 8 मैच खेले हैं और 4 जीतकर 8 अंक जुटाए हैं। अगर न्यूजीलैंड अपना अगला मैच हार जाता है, तो उससे ठीक नीचे के पाकिस्तान की किस्मत खुल सकती है। पाकिस्तान ने भी अब तक 8 मैच खेलकर 4 जीते हैं। उसके भी 8 अंक ही हैं। इससे अब कयास लग रहे हैं कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला किस टीम से होगा। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सका, तो उससे भी भारत का सेमीफाइनल मुकाबला हो सकता है।