newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PAK vs NAM T20 World Cup 2021: पाकिस्तान की जीत, 45 रनों से हारा नामीबिया 

PAK vs NAM T20 World Cup 2021: पाकिस्तान की टीम ने नामीबिया टीम के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा था। इसका पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। नामीबिया की ओर से डेविड वीज ने सबसे ज्यादा नाबाद 43 रन बनाए।

नई दिल्ली। ICC टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पाकिस्तान और नामीबिया के बीच हुई टक्कर में पाकिस्तान की जीत हुई है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद नामीबिया के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा था। इसका पीछा करने उतरी नामीबिया टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

दरअसल पाकिस्तान की टीम ने नामीबिया टीम के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा था। इसका पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। नामीबिया की ओर से डेविड वीज ने सबसे ज्यादा नाबाद 43 रन बनाए। उनके अलावा क्रेग विलियम्स ने 40 और स्टीफन बार्ड ने 29 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से हसन अली, शादाब खान, इमाद वसीम और हैरिस रऊफ ने एक-एक विकेट लिया।


वहीं पाकिस्तान की तरफ से बाबर और रिजवान (नाबाद 79) के साथ ताबड़तोड़ साझेदारी की और उनके दम पर पाकिस्तानी टीम का स्कोर 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 189 रन तक पहुंचा। बाबर आजम 15वें ओवर में आउट हुए लेकिन उससे पहले उन्होंने 49 गेंदों में 70 रन की पारी खेली।