newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC Final 2023 Live Score : ट्रेविस हेड का शतक, तो स्मिथ का अर्धशतक, WTC फाइनल में सेंचुरी लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज

WTC Final 2023 Live Score: शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों की सहायता से भारतीय टीम जरूर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम को इंग्लैंड की तेज पिच पर परेशान करेगी। सिराज के पास तो गति भी काफी ज्यादा है। पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने कोई रन नहीं दिया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के बालेबाज भी लगातार डिफेंसिव खेल रहे हैं।

लंदन। इंग्लैंड के ऐतिहासिक ओवल के मैदान पर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के लिए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने है। दोनों टीमें यह पहली बार यह ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। भारतीय टीम 2013 के बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया है।

हेड का शतक 

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने शतक जड़ दिया है। उन्होंने 106 गेंदों पर टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। हेड का शतक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के इतिहास का भी पहला शतक है।

ऑस्ट्रेलिया 120 का स्कोर किया पार 

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 35 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 15 रन और ट्रेविस हेड 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 

लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है। लंच के बाद अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया। वह 62 गेंदों में 26 रन बना सके।

लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 

पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 73 रन बनाए हैं। उस्मान ख्वाजा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और सिराज का शिकार बने। वहीं, डेविड वॉर्नर 43 रन बनाकर शार्दुल का शिकार बने। मार्नस लाबुशेन 26 और स्मिथ दो रन बनाकर खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका

71  रन पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है। वॉर्नर ने 60 गेंद में आठ चौकों की मदद से 43 रन बनाए। शार्दुल की गेंद पर विकेटकीपर श्रीकर भरत ने उनका कैच पकड़ा।

ऑस्ट्रेलिया ने पार किया 50 का आंकड़ा 

ऑस्ट्रेलिया ने 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत दयनीय रही। दो रन के स्कोर पर कंगारू टीम का पहला विकेट गिरा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं।

 ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू 

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी की बल्लेबाजी के लिए मैदान में आ चुकी है। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने शानदार शुरुआत की है और पहले ओवर में कोई रन नहीं दिया। दूसरे छोर पर सिराज भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बना हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया को पहला बड़ा झटका

मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका दिया है, डेविड वॉर्नर के साथ बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद सिराज की तेज रफ़्तार गेंद को समझने में दिक्क्त हुई और श्रीकर भगत के हाथों कैच दे बैठे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 रन है जबकि 1 विकेट भी गिर चुका है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस के मामले में भाग्यशाली नहीं रही। जिसके चलते उसे पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया है। अगर बात करें भारतीय गेंदबाजी की तो इसमें भी काफी धार है।

शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों की सहायता से भारतीय टीम जरूर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम को इंग्लैंड की तेज पिच पर परेशान करेगी। सिराज के पास तो गति भी काफी ज्यादा है। पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने कोई रन नहीं दिया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के बालेबाज भी लगातार डिफेंसिव खेल रहे हैं।

IND vs AUS Test Live: ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।