newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amir Hussain Lone: पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन ने उद्योगपति गौतम अडानी को बोला थैंक्स, कही ये बात

Amir Hussain Lone: पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन बीते दिनों कुछ वक्त से सुर्खियों में हैं। दरअसल 34 वर्षीय दिव्यांग क्रिकेटर आमिर लोन के खेल के प्रति जज्बे को देखकर हर कोई दंग रह गया था। दोनों हाथ न होने के बावजूद भी बैटिंग और बॉलिग दोनों ही शानदार करते है।

नई दिल्ली। अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी से आर्थिक मदद मिलने पर जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन लोन ने उन्हें धन्यवाद दिया है। आमिर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं गौतम अडानी और डॉक्टर प्रीति मैम और गौतम अडानी फाउंडेशन का शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने मुझे हेल्प की। मेरे जेहन में कभी नहीं था क्योंकि मेरा वीडियो वायरल हो जाएगा। फिर गौतम अडानी सर हमारे लिए मदद करेंगे…कभी ऐसा नहीं सोचा था’। आमिर हुसैन ने कहा, ‘मैं बड़ा मायूस था कि किसी ने आज तक मेरी हेल्प नहीं की…बहुत दुख हुआ…लेकिन गौतम अडानी सर ने मदद की पेशकश की…उन्होंने अपने वादा पूरा किया’।

बता दें कि पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन बीते दिनों कुछ वक्त से सुर्खियों में हैं। दरअसल 34 वर्षीय दिव्यांग क्रिकेटर आमिर लोन के खेल के प्रति जज्बे को देखकर हर कोई दंग रह गया था। दोनों हाथ न होने के बावजूद भी बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही शानदार करते हैं। अपने कंधे और गर्दन की मदद से चौके-छक्के जड़ते हैं। जिसे देखकर हर कोई उनका मुरीद हो गया।

बीते दिनों अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन के क्रिकेट के कायल हुए थे। वीडियो भी अपने सोशल मीडिया एक्स से शेयर किया था। साथ ही आमिर के जज्बे को भी सलाम किया था।

Amir Hussain Lone

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ”आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है! हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थिति में भी कभी ना हार मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं। गौतम अडानी आपसे शीघ्र संपर्क कर इस बेमिसाल सफर में आपका हर संभव सहयोग करेगा। आपका संघर्ष, हम सबके लिए प्रेरणा है।”

जानिए कौन हैं आमिर हुसैन लोन?

आमिर हुसैन लोन की गजब की प्रतिभा ने सभी को उनका दीवाना बना दिया है। बता दें कि वो जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कैप्टन है। आमिर लोन घाटी के बिजबेहरा स्थित वाघामा गांव का निवासी है। आमिर जब आठ साल के थे, तभी एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे, लेकिन यह हादसा भी आमिर के हौसले पस्त ना कर सका। आमिर साल 2013 से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और अपनी अद्भुत प्रतिभा के दम पर उन्होंने आज की तारीख में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।