newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kevin Pietersen: भारत ने ओमिक्रोन वैरिएंट से जूझ रहे अफ्रीका की मदद का किया ऐलान, पूर्व क्रिकेटर पीटरसन बोले- ‘Thank you, मोदी’

Kevin Pietersen: मोदी सरकार के फैसले पर पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”भारत ने एक बार फिर संवेदना दिखाई है। सबसे बेहतरीन देश, जहां गरमजोशी दिल वाले लोग रहते हैं। थैंक्यू, नरेंद्र मोदी।”

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) का कहर देखने को मिल रहा है। जब से इस वैरिएंट का पता चला है, पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भारत ने भी तैयारी पहले से कर ली है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक भी की थी। बता दें कि फिलहाल भारत में ओमिक्रोन का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है। इसी बीच भारत सरकार ने बड़ा दिल दिखाया है। दरअसल भारत सरकार ने दक्षिण अफ्रीका की मदद करने की घोषणा की है और साथ ही वैक्सीन देने का भी ऐलान किया है। वहीं भारत सरकार के इस फैसले पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया के जरिए भारत के इस फैसले की जमकर प्रशंसा की है और इतना ही नहीं पीटरसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा भी किया है। मोदी सरकार के फैसले पर पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”भारत ने एक बार फिर संवेदना दिखाई है। सबसे बेहतरीन देश, जहां गरमजोशी दिल वाले लोग रहते हैं। थैंक्यू, नरेंद्र मोदी।” जानकारी के लिए बताते चले कि भारत सरकार ने ऐलान किया गया है कि अफ्रीकी देशों में जहां कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संकट तेज़ी से बढ़ रहा है, वहां मेड इन इंडिया वैक्सीन सप्लाई की जाएगी।

PM मोदी के मुरीद हुए केविन पीटरसन

बता दें कि इससे पहले भी पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की थी। पीएम मोदी ने एक सींग वाले गैंडों के कल्याण की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए टीम असम की सराहना की थी और कहा था कि एक सींग वाला गैंडा भारत का गौरव है और इसके कल्याण के लिए सभी कदम उठाए जायेंगे। जिसपर केविन पीटरसन ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी। साथ ही पीएम मोदी को हीरो तक कह दिया था।