newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Cricket Team Viral Video : आर्मी से क्यों ट्रेनिंग ले रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह…

Pakistan Cricket Team Viral Video : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसी साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम के खिलाड़ियों की फिटनस दुरुस्त करने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के खत्म होने के बाद घोषणा की थी कि टीम के खिलाड़ी एबटाबाद स्थित आर्मी स्कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग में प्रशिक्षण के लिए जाएंगे।

नई दिल्ली। खिलाड़ी चाहे क्रिकेट के हों या फुटबाल के, वो हमेशा ग्राउंड पर ही प्रेक्टिस करते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी क्रिकेट टीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके खिलाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर नहीं बल्कि आर्मी के जवानों के साथ प्रेक्टिस कर रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को उनकी बेहतर फिटनेस के लिए आर्मी से ट्रेनिंग दिलाई जा रही है।

दरअसल 2023 में खेले गए विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को उनकी खराब फिटनेस के चक्कर में कई बार आलोचना झेलनी पड़ी थी। ऐसा माना जा रहा है इसी बात को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों की फिटनेस सुधारने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसी साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है।  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के खत्म होने के बाद घोषणा की थी कि टीम के खिलाड़ी एबटाबाद स्थित आर्मी स्कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग में जाएंगे। इसके लिए 29 खिलाड़ियों को चयनित किया गया था। ये खिलाड़ी अब सेना के साथ प्रेक्टिस कर रहे हैं।

वायरल वीडियो और फोटो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी बड़े-बड़े पत्थर को उठाकर चढ़ाई चढ़ रहे हैं। कुछ खिलाड़ी दूसरे साथी खिलाड़ियों को पीठ पर लादकर दौड़ लगा रहे हैं। वहीं एक अन्य फोटो में एक खिलाड़ी को सेना के जवान की स्नाइपर राइफल से निशाना लगाते भी देखा जा सकता है। इस बारे में पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी का कहना है जल्द ही न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आ रही है। इसके बाद आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हमारी टीम को सीरीज में हिस्सा लेना है। और फिर सबसे महत्वपूर्ण टी20 वर्ल्ड कप में भी है। इसलिए हमने आर्मी से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दिलाने का फैसला किया। सोशल मीडिया पर इन वीडियो और फोटो को लेकर लोग तरह तरह के फनी कमेंट कर रहे हैं।