newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रंगभेद के समय मेरे दक्षिण अफ्रीका न जाने से खुश थे मंडेला : रिचर्डस

विंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा, “वह मेरे सामने रुके मुझे हाथ मिलाया और कहा कि विवियन मैं तुम्हें यह बात बताना चाहता हूं कि हम रंगभेद काल के दौरान तुम्हारे दक्षिण अफ्रीका न जाने के फैसले से खुश थे।”

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचर्डस ने बताया है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने 1982 से 1984 के दौरान बागी वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा बनकर दक्षिण अफ्रीका नहीं जाने के उनके फैसले को सराहा था। उस समय दक्षिण अफ्रीकी सत्ता रंगभेदी थी। रिचर्ड्स ने आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के साथ पोडकास्ट में यह बात बताई।

Nelson Mandela
रिचर्ड्स ने बताया कि वह मंडेला से मोनाको में मिले थे। रिचर्डस, मंडेला के संरक्षण में बने लॉरेस स्पोर्ट्स फॉर गुड के संस्थापक सदस्य थे। उन्होंने कहा, “हमारी मुलाकात मोनाको में हुई थी। वह उस समय हमारे मुख्य अतिथि थे। नेल्सन हर किसी से जाकर मिल रहे थे।”

Viv Richards
विंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा, “वह मेरे सामने रुके मुझे हाथ मिलाया और कहा कि विवियन मैं तुम्हें यह बात बताना चाहता हूं कि हम रंगभेद काल के दौरान तुम्हारे दक्षिण अफ्रीका न जाने के फैसले से खुश थे।” लॉरेंस रोव की कप्तानी वाली बाकी टीम ने रंगभेद काल के दौरान दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। इस टीम में कोलिन क्रॉफ्ट भी शामिल थे