newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Sachin Tendulkar: 50 साल के हुए सचिन तेंदुलकर, आखिर क्यों खिलाड़ी ने पत्नी अंजली को परिवार से पत्रकार बनवाकर मिलवाया था?

Happy Birthday Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुम्बई में हुआ था। सचिन तेंदुलकर का करियर जिस तरह से सफल रहा वैसे ही इनकी लव स्टोरी भी काफी शानदार है। सचिन तेंदुलकर ने साल 1995 में अंजली तेंदुलकर से शादी की है। दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई थी।

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को कौन नहीं जानता है। भारतीय टीम के पूर्व और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को हर खिलाड़ी अपनी प्रेरणा मानता है। इन्होंने क्रिकेट जगत में कई कीर्तिमान हासिल किए है। सचिन रमेश तेंदुलकर, एक भारतीय पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो भारतीय राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। इन्हें क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह एक दिवसीय और टेस्ट क्रिकेट दोनों में क्रमशः 18,000 से अधिक रन और 15,000 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे है, तो चलिए जानते है उनके 50वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

सचिन की लव लाइफ

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुम्बई में हुआ था। सचिन तेंदुलकर का करियर जिस तरह से सफल रहा वैसे ही इनकी लव स्टोरी भी काफी शानदार है। सचिन तेंदुलकर ने साल 1995 में अंजली तेंदुलकर से शादी की है। दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई थी। हालांकि, इस दौरान दोनों की बात तो नहीं हो पाई थी। इसके बाद दोनों एक फक्शन में मिले थे तब इनके बीच थोड़ी बात हुई। अंजली, सचिन से 6 साल बड़ी है लेकिन उम्र का फासला उनके प्यार के बीच कभी नहीं आया। आपको बता दें कि अंजली मेडिकल स्टूडेंट थी लेकिन जब सचिन के परिवार से मिली थी तो एक पत्रकार बनकर मिली थी। उन्हें ऐसा करने को खुद सचिन ने कहा था क्योंकि खिलाड़ी को अपने घर पर अंजली के बारे में बताने में काफी हिचकिचाहट हो रही थी लेकिन उन्हें मिलवाना भी था इसलिए उन्होंने झूठ बोलकर मिलवाया था।

कपल के हैं दो बच्चे

शादी के पहले अंजली, सचिन के बारे में नहीं जानती थी क्योंकि अंजली उस वक्त मैच में इतनी दिलचस्पी नहीं दिखाती थी। अंजली की एक फ्रेंड ने उन्हें सचिन के बारे में बताया कि वह एक क्रिकेटर है। दोनों कपल के दो बच्चे है, बेटी का नाम सारा तेंदुलकर और बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर है।