newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wriddhiman saha: बीसीसीआई चाहे भी तो नहीं बताऊंगा नाम, पत्रकार द्वारा धमकी मामले में साहा का नया रुख

Wriddhiman saha:कुछ दिनों से लगातार चर्चा में रह रहे भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटरकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने ‘पत्रकार द्वारा धमकी’ मामले में अब एक नया रुख अख्तियार किया है। साहा ने साफ किया कि वे बीसीसीआई के सामने उस पत्रकार का नाम नहीं लेंगे, क्योंकि उन्हें किसी का करियर खराब करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। गौरतलब है कि साहा को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जब नहीं चुना गया था तो एक पत्रकार ने इस बात पर इंटरव्यू देने के लिए अप्रोच किया था।

नई दिल्ली। कुछ दिनों से लगातार चर्चा में रह रहे भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटरकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने ‘पत्रकार द्वारा धमकी’ मामले में अब एक नया रुख अख्तियार किया है। साहा ने साफ किया कि वे बीसीसीआई के सामने उस पत्रकार का नाम नहीं लेंगे, क्योंकि उन्हें किसी का करियर खराब करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। गौरतलब है कि साहा को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जब नहीं चुना गया था तो एक पत्रकार ने इस बात पर इंटरव्यू देने के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उस अप्रोच में नम्रता कम थी, अपमान ज्यादा था। साहा इस बात से बहुत आहत हुए थे, और ट्विटर का सहारा लेते हुए अपना दर्द बयां किया था। उनके इस ट्वीट का संज्ञान लेते हुए बीसीसीआई ने इस मामले की जांच करने की बात कही थी। लेकिन अब साहा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जो कहा है वह कुछ अलग ही प्रतीत हो रहा है। आइए, जानते हैं क्या कहा साहा ने..

साहा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिया इंटरव्यू

साहा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सामने उस पत्रकार का नाम नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरी बीसीसीआई से अभी तक इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है। अगर वह मुझसे जर्नलिस्ट का नाम बताने के लिए कहेंगे, तो मैं ऐसा करने में इच्छुक नहीं होऊंगा, क्योंकि मैं किसी के भी करियर से खिलवाड़ नहीं करना चाहता हूं। यही वजह है कि मैंने ट्वीट में भी उस जर्नलिस्ट का नाम शेयर नहीं किया था। मेरे माता-पिता ने मुझे यह नहीं सिखाया है। मेरे उस ट्वीट को शेयर करने की वजह यह थी, कि मैं दिखाना चाहता था कि मीडिया में कुछ जर्नलिस्ट ऐसा भी करते हैं।’

saha

गांगुली पर भी साधा था निशाना

शनिवार को जब टीम सिलेक्टर ने श्रीलंका के खिलाफ टीम का ऐलान किया था तो साहा का नाम नदारद था। साहा ने उसी दिन अपनी भड़ास निकालते हुए गांगुली को भी निशाने पर लेने की कोशिश की थी। साहा ने कहा था कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध जब उन्होंने 61 नाबाद की पारी खेली थी तो बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली ने उन्हें मैसेज किया था कि जब तक मैं बीसीसीआई शीर्ष पर हूं, तब तक तुम्हें टीम में जगह के लिए सोचने की जरूरत नहीं है। लेकिन आज मैं सोचने में असमर्थ हूं कि चीजें इतनी जल्दी कैसे बदल जाती हैं।