newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sania Mirza Retirement: सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, बताया 2022 सीजन के बाद कब कहेंगी खेल को अलविदा

Sania Mirza Retirement: बुधवार को ही मौजूदा ओपन ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में महिला युगल मुकाबले में शुरुआती दौर में हारने के बाद उन्होंने सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अपने संन्यास का ऐलान किया।

नई दिल्ली। महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। बुधवार को संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि 2022 का सीजन उनका आखरी सीजन होगा। इसके बाद वो हमेशा-हमेशा के लिए टेनिस को अलविदा कह देंगी। बता दें, सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस करियर में अब तक कुल 6 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं। इसके साथ ही वो डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी हैं। सानिया मिर्जा के नाम एक और रिकॉर्ड है। वो (सानिया) डब्ल्यूटीए महिला एकल रैंकिंग में टॉप 30 खिलाड़ियों में अपने लिए स्थान बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी हैं।

sania mirza..

शुरुआती दौर में हार के बाद किया ऐलान

बुधवार को ही मौजूदा ओपन ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में महिला युगल मुकाबले में शुरुआती दौर में हारने के बाद उन्होंने सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अपने संन्यास का ऐलान किया।

मुकाबले में हार के बाद क्या बोलीं सानिया

मुकाबले में हार के बाद सानिया ने कहा, “इसके कुछ कारण हैं। मुझे लगता है कि मेरी फिटनस की रिकवरी में अधिक समय लग रहा है। मुझे लगता है कि मेरा शरीर खराब हो रहा है। मेरे घुटने में काफी दर्द हो रहा था। मैं यह नहीं कह रही कि यही कारण है कि हम हार गए, लेकिन अब जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है, ठीक होने में समय लग रहा है।”

 

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया ओपन में सानिया मिर्जा की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ही दौर में उन्हें हार के साथ बाहर का रास्ता देखना पड़ा। सानिया को अपनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मुकाबले के शुरुआती दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। मिर्जा और किचेनोक को उनकी विरोधी टीम जिसमें स्लोवेनिया की काजा जुवान और तमारा जिदानसेक थी उन्होंने सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से मात दी।