newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PSL 2022: पाकिस्तान सुपर लीग में ससुर-दामाद की होगी जंग, अफरीदी परिवार से है संबंध…पहले भी हुई है भिड़ंत

PSL 2022: यूं तो हमें अक्सर क्रिकेट के मैदान पर नजारा देखने को मिलता रहा है कि दो भाई या दो बहन, किसी मैच में किसी एक टीम का साथ में प्रतिनिधित्व कर रहें हैं या फिर एक दूसरे के विपक्ष में रणनीति बना रहे हैं। विरले ही होता है कि किसी मैच में बाप-बेटा एक साथ खेल रहे हों, लेकिन हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान ऐसे-ऐसे नजारे पेश करता है कि बस पूछो ही मत.. भाई साब, यहां ससुर –दामाद एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं।

नई दिल्ली। यूं तो हमें अक्सर क्रिकेट के मैदान पर नजारा देखने को मिलता रहा है कि दो भाई या दो बहन, किसी मैच में किसी एक टीम का साथ में प्रतिनिधित्व कर रहें हैं या फिर एक दूसरे के विपक्ष में रणनीति बना रहे हैं। विरले ही होता है कि किसी मैच में बाप-बेटा एक साथ खेल रहे हों, लेकिन हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान ऐसे-ऐसे नजारे पेश करता है कि बस पूछिए ही मत.. भाई साब! यहां ससुर –दामाद एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं। सोमवार को हुए लाहौर कलंदर्स और क्वैटा ग्लेडिएटर्स के मुकाबले में एक शानदार मैच देखने को तो मिला ही, साथ ही हमें ससुर-दामाद की क्रिकेट मैदान पर रोचक प्रतिद्वंद्विता भी देखने को मिली। हालांकि, इस मुकाबले में ससुर की टीम ही भारी पड़ी। शायद आप इस अनुच्छेद में ससुर-दामाद के जिक्र की बारंबारता से बोर हो गए होंगे, तो आईए जानते हैं कि आखिर ये ससुर-दामाद हैं कौन..और दोनों पीएसएल में कौन सी टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

aksa

शाहिद अफरीदी और शाहिन अफरीदी

जी भाई साब, यही वे दोनों प्राणी हैं, जिनके जिक्र से पीएसएल तो गुलजार हुआ ही है, क्रिकेट गलियारों में भी इसकी चर्चा जोरों पर है। दोनों ही नामों में गजब की समानता है, लेकिन अंतर इतना कि पूछो मत..शाहिद अफरीदी का जितने साल का क्रिकेट करिअर रहा है, उसके आसपास ही शाहीन अफरीदी का उम्र होनी चाहिए। बहरहाल, बताना यह है कि शाहीन अफरीदी , शाहीद अफरीदी की बड़ी बेटी अक्सा के होने वाले पति हैं। पिछले साल खुद शाहिद अफरीदी ने ही इस बात की घोषणा की थी। बता दें कि, शाहिद अफरीदी की पांच बेटियां हैं जिनकी खूबसूरती की चर्चा गाहे-बगाहे होती रहती है। ये नाम हैं, अक्सा, अंशा, अस्मारा, ऐजवा और आरवा। इनमें अक्सा सबसे बड़ी हैं और इन्हीं से शाहीन का निकाह होने वाला है।

jason

सोमवार वाले मैच में कैसा रहा इन दोनों का प्रदर्शन

सोमवार को हुए मैच में दर्शकों को फुल पैसा वसूल मैच देखने को मिला। गौरतलब है कि लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर जमान के शानदार 70 रनों की बदौलत 204 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया। शाहिद अफरीदी को भी इस बीच गेंदबाजी का मौका मिला, लेकिन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 3 ओवर्स में कुल 25 रन खर्च किए और कोई भी विकेट उन्हें नहीं मिल पाया। जब क्वैटा ग्लेडिएटर्स की बारी आई तो जेसन रॉय की हैरतअंगेज बल्लेबाजी के बदौलत टीम  ने 3 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। लाहौर कलंदर्स के कप्तान और शाहिद अफरीदी के होने वाले दामाद का भी दिन इस मुकाबले में खराब रहा, उन्होंने मैच में पूरे 4 ओवर्स डाले और बिनी कोई विकेट हासिल किए 40 रन दे दिए। कुल मिलाकर दोनों ही संबंधियों के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा, और दर्शकों के लिए भी यह निराशाजनक रहा। दर्शकों को भी यह मौका नहीं मिल पाया कि मैच में इन दोनों के बीच हुए आमने-सामने के गवाह बनें। लेकिन उन्हें  ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि, एक बार फिर ये टीमें 13 फरवरी को आमने-सामने होने वाली हैं, पीएसएल का वह 20वां मैच होगा। उम्मीद है कि इन दोनों ससुर-दामाद की जंग उस मैच में जरूर देखने को मिलेगी।