newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Singapore Open 2022: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को मात देकर सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम किया

Singapore Open 2022: पहला राउंड पीवी सिंधु ने अपना नाम किया। जबकि दूसरे राउंड में चीन की खिलाड़ी वांग जी यी ने बाजी मारी। इसके बाद मुकाबला रोमाचंक हो गया और तीसरे राउंड में सिंधु और वांग के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन पीवी सिंधु ने चीन की खिलाड़ी को हराकर सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया।  

नई दिल्ली। खेल जगत से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। सिंगापुर ओपन 2022 में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने देश का नाम रोशन कर दिया है। दरअसल, दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने फाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी वांग जी यी को  21-9, 11-21, 21-15 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। सिंगापुर ओपन का मुकाबला उन्होंने चीनी शटलर को हराकर जीता है। अगर मुकाबले की बात करें, तो पहला राउंड पीवी सिंधु ने अपना नाम किया, जबकि दूसरे राउंड में चीन की खिलाड़ी वांग जी यी ने बाजी मारी। इसके बाद मुकाबला रोमाचंक हो गया और तीसरे राउंड में सिंधु और वांग के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन पीवी सिंधु ने चीन की खिलाड़ी को हराकर सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। जिसके बाद अब पीवी सिंधु के खिताबों की फेहरिस्त के अंदर एक और खिताब का नाम जुड़ गया है।

वहीं पीवी सिंधु को सिंगापुर ओपन का खिताब जीतने पर सोशल मीडिया पर नेताओं से लेकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर बधाई दे रही है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें सिंगापुर ओपन अपने नाम करने पर बधाई दी है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर दी बधाई-

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सिंधु को दी बधाई