newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SA 1st ODI: पहले वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से चखाया हार का स्वाद

IND vs SA Live Score: हाल ही में टीम-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ है। वनडे के लिए केएल राहुल को कमान सौंपी गई है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम में एडेन मार्करम को कप्तान बनाया गया है। मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

India vs South Africa 1st ODI 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन दिवसीय वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी की रविवार को जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। जहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी का न्योता दिया। लेकिन भारत की ओर से गेंदबाजी करने उतरे अर्शदीप ने विरोधी टीम के खेमे में अपनी गेंदबाजी से खलबली मचा दी। जिसका नतीजा हुआ कि साउथ अफ्रीका 116 रन पर ही ढेर हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।

LIVE UPDATE: –

भारत ने साउथ अफ्रीका को चखाया हार का स्वाद 

पहले ओडीआई मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से धूल चटाई है। इस तरह से टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसे टीम इंडिया ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत 117 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया।

116 रन पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका

इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 116 रन पर ढेर कर दिया। इस बीच अर्शदीप ने पांच तो आवेश ने चार विकेट झटके हैं।

अर्शदीप सिंह ने दिया साउथ अफ्रीका को चौथा झटका

पेसर अर्शदीप सिंह का गेंद आग उगल रही है। साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाज अब तक आउट हुए हैं और यह तीनों ही विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए हैं।

साईं सुदर्शन का वनडे डेब्यू

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को गेंदबाजी का न्योता दिया है। वहीं, यह थोड़ा इस अंदाज से भी खास हो जाता है, क्योंकि एक तरफ जहां इंडिया ने साईं सुदर्शन को वनडे में डेब्यू का मौका दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने नांद्रे बर्गर को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला मैच खेलने का मौका दिया है।

अर्शदीप का कमाल, दो गेंदों में चटकाए दो विकेट

गेंदबाजी करने आए अर्शदीप ने अपनी गेंद से साउथ अफ्रीका के खेमों में खलबली मचा दी है। उन्होंने दो गेंदों में विरोधी टीम के दो बल्लेबाजों को चलता कर दिया है। पहले उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स और इसके बाद रासी बैन डर डुसेन को उन्होंने पवेलियन की राह दिखाई ।

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और अपनी प्रतिद्वंदी टीम भारत को गेंदबाजी के लिए न्योता दिया है। ऐसे में देखना होगा कि दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार हैं.

भारत: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी