newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AUS vs SA, World Cup 2023, 2nd Semi Final: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, अब फाइनल में कंगारुओं की टीम इंडिया से होगी भिड़ंत

AUS vs SA 2nd Semifinal LIVE Score, World Cup 2023: बीते बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ था, जिसमें रोहित की सेना ने जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट बुक कर लिया है, जिसमें अहम योगदान विराट कोहली और मोहम्मद शमी का रहा है। अब ऐसे में आज का मुकाबला कैसा रहता है? इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। आज जो भी टीम मैच जीतेगी, उसका सामना आगामी 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया से फाइनल में होगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी का न्योता दिया। उधर, बीते बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ था, जिसमें रोहित की सेना ने जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट बुक कर लिया है, जिसमें अहम योगदान विराट कोहली और मोहम्मद शमी का रहा। वहीं, अब सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को  तीन विकेट से हराकर अपने लिए फाइनल का टिकट बुक कर लिया है, जिसके बाद अब उसका मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया से होगा। ऐसे में कौन-टीम फाइनल का खिताब अपने नाम करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

LIVE UPDATE:-

आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आगामी 19 नवंबर को टीम इंडिया से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जिसमें शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच सकते हैं।

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.12 ओवर में 212 रन बनाए हैं। डेविड मिलर का योगदान सबसे अहम रहा। उन्होंने 101 रन बनाए। वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 47 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होने जा रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

कोलकाता में भारी बारिश की संभावना

उधर, मैच के बीच भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अगर बारिश की स्थिति पैदा होती है, तो इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है, जिसमें शेष मैच संपन्न कराया जाएगा।

प्लेइंग इलेवन

दक्ष‍िण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर,  मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.

ऑस्ट्रेलिया की संभाव‍ित प्लेइंग 11: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस,  मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

कोलकाता में अब तक हुए हैं 4 मैच

वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो अब कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में चार मुकाबले हो चुके हैं। तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि साउथ अफ्रीका को यहां टीम इंडिया के खिलाफ 243 रन से बड़ी हार मिली थी।