newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सिडनी पहुंचेंगे, बीसीसीआई वहन करेगी खर्च

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में शामिल रहे ऑस्ट्रेलियाई (Australian players) अगले एक या दो दिन में स्वदेश लौट सकते हैं, जहां वे सिडनी (Sydney) में क्वारंटीन में रहेंगे और इस दौरान बीसीसीआई (BCCI) उनका खर्च वहन करेगी।

सिडनी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में शामिल रहे ऑस्ट्रेलियाई (Australian players) अगले एक या दो दिन में स्वदेश लौट सकते हैं, जहां वे सिडनी (Sydney) में क्वारंटीन में रहेंगे और इस दौरान बीसीसीआई (BCCI) उनका खर्च वहन करेगी।

BCCi

आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव चले गए थे क्योंकि उनकी सरकार ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत से 15 मई तक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, सदस्य और सपोर्ट स्टाफ शनिवार या रविवार को सिडनी पहुंच सकते हैं।

सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, स्वदेश लौटने पर बीसीसीआई आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, सदस्य और स्पोर्ट स्टाफ के य़ात्रा और क्वारंटीन से जुड़ी खर्च वहन करेगी। आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद खिलाड़ियों सहित कुल 38 आस्ट्रेलियाई मालदीव चले गए थे।