newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PAK vs AFG, T20 WC Live: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया, पांच विकेट से जीता मैच

PAK vs AFG, T20 WC: एक तरफ जहां बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्‍तान टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में नजर आ रही है तो वहीं पाकिस्तान ने पहले दो महामुकाबलों में भारत और न्‍यूजीलैंड को मात दे चुका है। वहीं मोहम्‍मद नबी के नेतृत्‍व वाली अफगानिस्‍तान ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के मकसद से आज उतरेगी।

दुबई। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला अबसे थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। एक तरफ जहां बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्‍तान टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में नजर आ रही है तो वहीं पाकिस्तान ने पहले दो महामुकाबलों में भारत और न्‍यूजीलैंड को मात दे चुका है। वहीं मोहम्‍मद नबी के नेतृत्‍व वाली अफगानिस्‍तान ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के मकसद से आज उतरेगी। अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में अपने अभियान की धमाकेदार शुरूआत की और स्‍कॉटलैंड को 130 रन के बड़े अंतर से हराया।

 

लाइव अपडेट-

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया, पांच विकेट से जीता मैच

पाकिस्तान ने जीत के लिए चाहिए 12 गेंद में 24 रन

पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 18 गेंद में 26 रन

पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 19 गेंद में 26 रन

पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 24 गेंद में 38 रन

बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक 45 गेंद में पूरा किया!

पाकिस्तान ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। जीत के लिए पाकिस्तान को 30 गेंद में 47 रन बनाने हैं।

पाकिस्तान ने जीत के लिए चाहिए 30 गेंद में 47 रन

पाकिस्तान ने 13 ओवर में 2 विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 41 (36) और मोहम्मद हफीज 8 (7) रन बनाकर खेल रहे हैं।

पाकिस्तान ने 12 ओवर में बनाए 2 विकेट पर 81 रन

बाबर आजम 35 (30) और फखर जमां 28 (20) रन बनाकर खेल रहे हैं.

पाकिस्तान को जीत के लिए 60 गेंद में 76 रन की जरूरत 

पाकिस्तान ने 10 ओवर में बनाए 72/1

8 ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 1 विकेट पर 49 रन

20 ओवर में अफगानिस्तान ने बनाए 6 विकेट पर 149 रन

अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बना लिए हैं। जीत के लिए पाकिस्तान को 149 रन का लक्ष्य मिला है। पारी के आखिरी ओवर में शाहीन अफरीदी ने केवल 7 रन दिए। गुलबदीन नाइब 35 (25) और मोहम्मद नबी 35(32) रन बनाकर नाबाद रहे।

हारिस रऊफ ने की शानदार गेंदबाजी, 17वें ओवर में दिए केवल 3 रन

16 ओवर में अफगानिस्तान ने बनाए 6 विकेट पर 101 रन

अफगानिस्तान ने गंवाया छठा विकेट, 14 ओवर में बनाए 86 रन

10 ओवर में अफगानिस्तान ने बनाए 5 विकेट पर 65 रन

अफगानिस्तान लगा पांचवां झटका, जन्नत को बनाया इमाद वसीम ने अपना शिकार

10 ओवर में अफगानिस्तान ने बनाए 5 विकेट पर 65 रन

8 ओवर में अफगानिस्तान ने बनाए 4 विकेट पर 55 रन

7 ओवर में अफगानिस्तान ने बनाए 4 विकेट पर 51 रन

अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा, लड़खड़ाई टीम 

हमानुल्लाह छठे ओवर की पहली गेंद को मिड ऑन की ऊपर से छक्का जड़ने की कोशिश में कप्तान बाबर आजम के हाथो कैच आउट

5 ओवर में अफगानिस्तान ने बनाे 3 विकेट पर 33 रन

अफगानिस्तान का दूसरा विकट

शाहीन अफरीदी ने पारी के तीसरे ओवर में तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को चलता कर दिया।

अफगानिस्तान के लिए शहजाद ने जड़ा पहला चौका\
तीसरे ओवर की दूसरी गेंद को कवर के ऊपर से शहजाद ने चौके के लिए भेज दिया।

अफगानिस्तान ने गंवाया पहला विकेट

जजई को इमाद वसीम ने किया आउट

पाकिस्तान की टीम 

पाकिस्तान से भिड़ने जा रहे अफगानिस्तान के ये  11 खिलाड़ी  

अफगानिस्तान ने जीता टॉस

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।