newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind vs Pak Asia Cup 2022: पाकिस्तान के साथ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को मिली ये बड़ी खुशखबरी

Rahul Dravid: पाकिस्तान मैच से पहले भारत के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, कुछ दिन पहले भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को कोरोना होने की खबरे आई थी…

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज यानी 28 अगस्त 2022 को शाम 07.30 बजे से दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हिसाब से आज भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश की टीमें एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। करीब 1 साल के लंबे इंतजार के बाद ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आएंगी। अब पाकिस्तान मैच से पहले भारत के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, कुछ दिन पहले भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को कोरोना होने की खबरे आई थी, लेकिन अब खबर है कि वो कोविड से उबर चुके हैं और एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए अपने अनुभव को शेयर करने के लिए तैयार हैं।

rahul dravid and rohit sharma

वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया था कोच 

जानकारी के लिए बता दें कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। अब वह रविवार को पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। इससे पहले जब भारतीय टीम को एशिया कप के लिए जाना था, उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के कोच को कोरोना होने की खबरों ने टीम समेत कई क्रिकेट प्रशंसकों की परेशानियों में इजाफा कर दिया था। बीते 23 अगस्त को राहुल द्रविड़ की कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, इसके बाद टीम मैनेजमेंट व भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने राष्ट्रिय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को भारत का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था।

vvs laxman and rohit sharma

भारतीय टीम का स्क्वॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

स्टैंडबाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर