newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फाराह ने चोट के कारण लंदन हाफ मैराथन से नाम वापस लिया

चार बार के ओलंपिक चैम्पियन मो फाराह ने चोट के कारण इस साल के लंदन हाफ मैराथन से नाम वापस ले लिया है। बीबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 36 साल के फाराह ने अभ्यास के दौरान एचिलिस इंजुरी के कारण इस प्रतिष्ठित आयोजन से हटने का फैसला किया।

लंदन। चार बार के ओलंपिक चैम्पियन मो फाराह ने चोट के कारण इस साल के लंदन हाफ मैराथन से नाम वापस ले लिया है। बीबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 36 साल के फाराह ने अभ्यास के दौरान एचिलिस इंजुरी के कारण इस प्रतिष्ठित आयोजन से हटने का फैसला किया।

Mo Farah

फाराह ने कहा, “मेरी प्राथमिकता आने वाले सीजन के लिए खुद को फिट, स्वस्थ और प्रतिस्पर्धी बनाए रखना है। इसी कारण मैंने इस साल के लंदन हाफ मैराथन से हटने जैसा कठिन फैसला लिया।”

Mo Farah

फाराह ने 2017 में ट्रैक इवेंट्स से मैराथन में स्विच किया था। फाराह ने बीते साल नवम्बर में कहा था कि वह टोक्यो ओलंपिक में अपन 10 हजार मीटर खिताब की रक्षा के लिए ट्रैक पर वापसी करेंगे। लंदन मैराथन का आयोजन एक मार्च को होना है।