newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Annual ICC Ranking: टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारत की बादशाहत, जानिए बाकी टीमों का हाल

Annual ICC Ranking: इसके पहले ही राउंड में भारतीय टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा था, जिसके बाद विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का फिर से T20 फार्मेट में विश्व की नंबर वन की टीम बनना हिंदूस्तानी क्रिकेट प्रसंशकों के लिए खुशी की लहर लाने वाली खबर साबित हो रही है।

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आज क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट टी20 के लिए नयी अंक तालिका जारी की है, जिसमें भारत शीर्ष पर नजर आ रहा है। इसके साथ ही भारतीय पुरुष टीम अब T20 की अंक तालिका में शीर्ष पर आने के साथ ही दुनियां की सर्वश्रेष्ठ टीम में शुमार हो गई है। कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद नए कप्तान बने रोहित शर्मा के लिए ये अच्छी खबर साबित हो रही है। इससे पहले भारतीय टीम का UAE में खेले गए टी20 विश्व कप में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इसके पहले ही राउंड में भारतीय टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा था, जिसके बाद विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का फिर से T20 फार्मेट में विश्व की नंबर वन की टीम बनना हिंदूस्तानी क्रिकेट प्रसंशकों के लिए खुशी की लहर लाने वाली खबर साबित हो रही है।

आईसीसी की नयी अंक तालिका

ICC ने आज ही टी20 इंटरनेश्नल टीम की सालाना रेंकिंग जारी की जो कि इस प्रकार है-

रैंक: टीम- अंक

  1.  भारत  270
  2. इंग्लैंड   265
  3. पाकिस्तान  261
  4. साउथ-अफ्रीका 253
  5. ऑस्ट्रेलिया 251
  6. न्यूजीलैंड 250
  7. वैस्टइंडीज 240
  8. बांग्लादेश 233
  9. श्रीलंका 230
  10. अफगानिस्तान 226

रोहित बने टीम के Lucky Charm

गौरतलब है कि जब से रोहित शर्मा टी20 में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं तब से भारतीय टीम लगातार जीत का स्वाद चखने में कामयाब हो रही है। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद तीन टी20 सीरीज खेली है, जिसमें से तीनों सीरीज अपने नाम की हैं। विश्व कप के बाद रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम न्यूजीलैंड, वैस्टइंडीज और श्रीलंका के दौरे में गई थी। इन तीनों देशों के साथ भारत के 3-3 टी20 के मुकाबले हुए, हैरानी की बात ये थी कि भारतीय टीम ने अपने पुरे मुकाबले जीतकर इन देशों का व्हाइटवास किया था।