newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 WC 2022: अगले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में रहेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां देखें सकेंगे मुकाबला

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) की शुरूआत हो चुकी है। अब तक इस टूर्नामेंट में कई देशों की टीम अपने खेल का प्रदर्शन कर चुकी है। भारत की क्रिकेट टीम ने भी इस टूर्नामेंट (T20 WC 2022) में अब तक 3 मैच खेल लिए हैं। खेले …

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) की शुरूआत हो चुकी है। अब तक इस टूर्नामेंट में कई देशों की टीम अपने खेल का प्रदर्शन कर चुकी है। भारत की क्रिकेट टीम ने भी इस टूर्नामेंट (T20 WC 2022) में अब तक 3 मैच खेल लिए हैं। खेले गए इन तीन मैचों में से पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया (T20 WC 2022, IND vs BAN) की झोली में जीत गई। तो वहीं, एक दिन पहले रविवार को हुए मुकाबले में भारतीय टीम हार गई। 2 मुकाबले में जीत और 1 मैच में हार के बाद अब बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम मैदान में उतरेगी।

कब है बांग्लादेश के खिलाफ ये मुकाबला

टीम इंडिया और भारत का ये आगामी मैच 2 नवंबर को होना है। मुकाबला 1.30 बजे शुरू होगा। एडिलेट ओवल में होने जा रहा ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए खास है। इसी मैच में जीतने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल दावेदारी भी मजबूत होगी।

T20 WC 2022.

कैसा रहा है बांग्लादेश का मैच

भारत के साथ मुकाबले के लिए सामने आने वाली बांग्लादेशी टीम के अब तक के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैचों पर नजर डालें तो भारत की तरह ही बांग्लादेश ने भी तीन मैच खेले हैं। जिसमें से दो में उसे जीत मिली। अब तक बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने नीदरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी कच्ची टीमों के साथ मैच खेला है ऐसे में भारत का पलड़ा पहले से ही भारी नजर आ रहा है। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी इसलिए भी मजबूत हैं क्योंकि टी20 सीरीज में पटखनी में भारतीय धुरंधरों ने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को धूल चटाई है।

T20 WC 2022..

कहां देख पाएंगे लाइव मैच?

भारत-बांग्लादेश का ये मुकाबला अगर आप देखना चाहते हैं तो आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल्स पर इसे लाइव देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा आप इसे डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी देख पाएंगे।