newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Test Match: मोहाली टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने दिखाए अपने बल्ले से जौहर, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, कपिल देव के लिस्ट में हुए शुमार

Test Match: भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मोहाली के मैदान पर विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच में दमदार शतक ठोका है। जडेजा ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 160 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक ठोका है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पलड़ा भारी रखा हुआ है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई खेमे पर दवाब बना दिया है। खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मोहाली के मैदान पर विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच में दमदार शतक ठोका है। जडेजा ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 160 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक ठोका है। साथ ही उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका हाई स्कोर 100 रन था, लेकिन अब वो इस आंकड़े को पार करने में सफलता हासिल कर लिए हैं। जडेजा के बल्ले से तलवार बाजी भी देखने को मिलती है। जडेजा अक्सर अपना अर्धशतक और शतक पूरा करने के बाद अपने बल्ले से तलवारबाजी जैसे करतब दिखाते हुए नजर आते हैं। इस मुकाबले में भी अर्धशतक पूरा करने के बाद उनके बल्ले से तलवार बाजी देखने को मिली।

रविद्र जडेजा.2222

2018 में जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का बनाया था पहला शतक

2018 में राजकोट के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया था। ये उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक था। हालांकि, वे अभी तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी बार शतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं। जडेजा ने घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 और लिस्ट ए क्रिकेट में 2 शतक जमाए हुए हैं। वे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं।

लम्बे समय बाद जडेजा ने की वापसी

जडेजा उस समय बैटिंग करने आए थे, जब भारत के 228 के स्कोर पर 5 विकेट गिर चुके थे। फिर जडेजा ने रिषभ पंत के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। पंत ने 97 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके व 4 छक्के शामिल रहे। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर जडेजा ने टीम का स्कोर 450 के पार पहुंचाया। इस दौरान अश्विन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में लम्बे समय के बाद वापसी कर रहे थे और उन्होंने खुद को अपने बल्ले के दम पर साबित कर दिखाया है।

कपिल के बाद जडेजा ने हासिल की उपलब्धि

कपिल देव के बाद अब जडेजा ने किया ये कारनामा। जडेजा ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 5 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। इतना ही नहीं, जडेजा 400 विकेट भी ले चुके हैं। ऐसे में इससे पहले अंतरराष्ट्रीय 5 हजार रन और और 400 विकेट लेने का कारनामा जडेजा से पहले सिर्फ भारत के महान कप्तान रहे कपिल देव ही कर पाए थे। अब रविंद्र जडेजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है। बता दें कि जडेजा पिछले कुछ समय से घायल चल रहे थे और एनसीए में थे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी हुई है और उन्होंने शानदार खेल दिखाया है।