newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम के किंग ‘विराट कोहली’ के नाम दर्ज हुआ ये रिकार्ड, फैंस में खुशी की लहर   

IND vs WI: कोहली के इस प्रदर्शन के कारण उन्हें उनके चाहने वालों ने किंग कोहली का नाम दिया है। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते विराट कोहली ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज कराए हैं। अब कोहली (Virat Kohli) के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

नई दिल्ली। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के जांबाज खिलाड़ी हैं। क्रिकेट की पिच पर अपने शानदार प्रदर्शन से कोहली ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है। कोहली के इस प्रदर्शन के कारण उन्हें उनके चाहने वालों ने किंग कोहली का नाम दिया है। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते विराट कोहली ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज कराए हैं। अब कोहली (Virat Kohli) के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

विराट कोहली ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली (Virat Kohli Test Stats) बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कोहली ऐसे पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाए हैं। वीरेन्द्र सहवाग को पछाड़ कर किंग कोहली ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

virat kohli

लिस्ट में और कौन हैं शामिल

इस लिस्ट में विराट कोहली से पहले जो खिलाड़ी हैं उनके रिकार्ड कुछ इस प्रकार है। लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर विराजमान हैं। सचिन 15921 रन बनाकर टेस्ट इतिहास के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 13265 रन बनाए हैं। लिस्ट में तीसरा नाम सुनील गावस्कर का है जिन्होंने टेस्ट करियर में 10122 रन बनाए हैं। वहीं, वीवीएस लक्ष्मण 8781 रन बनाकर लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। अब इस लिस्ट में विराट कोहली टेस्ट करियर में 8504 रन बनाकर पांचवें नंबर पर विराजमान हो गए हैं।

आपको बता दें कि इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट खेल रही है। इस मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 312 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने ये रिकॉर्ड 2 विकेट के नुकसान पर बनाया है।