newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK: आज है महामुकाबला, पाकिस्तान को लगातार पांचवी बार शिकस्त देने उतरेगी टीम इंडिया

IND vs PAK: सुपर4 में एंट्री मारने वाली आखिरी टीम पाकिस्तान रही। भारत पहले से ही सुपर-4 में अपनी जगह बना चुका है। ऐसे में आज यानि कि 4 सितंबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी।

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के सुपर-4 की सभी टीमें फाइनल हो गई हैं। सुपर4 में एंट्री मारने वाली आखिरी टीम पाकिस्तान रही। भारत पहले से ही सुपर-4 में अपनी जगह बना चुका है। ऐसे में आज यानि कि 4 सितंबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। जाहिर तौर पर इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच रोमांच का लेवल और बढ़ गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

लगातार पांचवी बार हराने उतरेगा भारत

एशिया कप के लीग मैचों में भारत ने पाकिस्तान को लगातार 4 बार हराया है। भारत ने पिछले मैच के अलावा पाकिस्तान को एक बार 2016 और एक बार 2018 में इसी एशिया कप में करारी शिकस्त दी थी। अब एक बार फिर ये दोनों टीमें आज यानि की 4 सितंबर को आमने-सामने होंगी। अगर भारत ये मैच में भी जीत दर्ज करता है तो एशिया कप के लीग मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ ये भारत की लगातार पांचवी जीत होगी।

आपको बता दें कि भारत ने एशिया कप 2022 का आगाज भी पिछले रविवार पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के साथ किया था। पिछले रविवार को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपने विजय सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं अगर दूसरी तरफ पाकिस्तान की बात करें तो पिछले मैच में भारत से करारी हार मिलने के बाद पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की पूरी टीम को महज 38 रनों पर समेटकर पूरा मुकाबले 155 रनों से अपने नाम किया था। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान सुपर-4 में जगह बनाने वाली आखिरी टीम बनी थी। आपको बता दें कि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाना है।