newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo 2020: मीराबाई चानू के इस वीडियो ने छूआ लोगों का दिल, करती नजर आईं ये काम, वायरल हो रहा Video

Tokyo 2020: 26 वर्षीय मीराबाई चानू ने 202 किलोग्राम वजन उठाकर टोक्यो ओलंपिक्स में कीर्तिमान हासिल किया हैं, इसके साथ ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके सिल्वर मेडल भारत के नाम कर दिया है। वहीं भारत की शान बढ़ाने वाली मीराबाई चानू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी थी।

नई दिल्ली। देश की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने ओलंपिक की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। उनके मेडल जीतने से देश में उत्साह है लेकिन बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की। चानू के लिए ये सफर काफी मुश्किलों भरा रहा। साल 2006 में वेटलिफ्टर बनने के सपने को पूरा करने की जिद को लेकर चानू ने जो एकेडमी जॉइन की थी वो उनके घर से करीब 20 किमी की दूरी पर थी। चानू ट्रक ड्राइवर्स से लिफ्ट लेकर उस एकेडमी तक पहुचंती थी। चानू एकेडमी पहुचने के लिए ट्रक का सहारा इसलिए लेती थी ताकि उनका किराया बच सके। वहीं जब चानू ने ओलंपिक में मेडल जीता तो इसके बाद उन्होंने ट्रक ड्राइवर्स को मिठाई खिलाकर उन्हें धन्यावाद भी किया। इस बीच अब मीराबाई चानू का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो ट्रक ड्राइवर्स के पैर छूती हुई नजर आ रही है।

चानू जिस तरह से ट्रक ड्राइवर्स को उसकी मदद के लिए धन्यवाद कर रही है उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें, चानू ने इन ट्रक ड्राइवरों का सम्मान करने और सभी का धन्यवाद करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। ईस्ट मोजो के अनुसार, चानू ने करीब 150 ट्रक ड्राइवरों और उनके सहायकों को खाना खिलाया ही साथ में खाया भी। उसके अलावा उन सभी को एक शर्ट और एक मणिपुरी दुपट्टा उपहार में दिया गया। चानू ने इस दौरान वहां मौजूद ट्रक ड्राइवरों के पैर भी छुए। चानू का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है लोग चानू के इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि 26 वर्षीय मीराबाई चानू ने 202 किलोग्राम वजन उठाकर टोक्यो ओलंपिक्स में कीर्तिमान हासिल किया हैं, इसके साथ ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके सिल्वर मेडल भारत के नाम कर दिया है। वहीं भारत की शान बढ़ाने वाली मीराबाई चानू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी थी।