newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आज पीएम मोदी ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ समारोह का करेंगे उद्घाटन

इस प्रतियोगिता में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी सहित कुल 17 खेलों का आयोजन होगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज(शनिवार) वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा के भुवनेश्वर में ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का उद्घाटन करेंगे। ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स’ 22 फरवरी को शुरू होकर एक मार्च तक चलेगा। बता दें कि इसका आयोजन ओडिशा सरकार के सहयोग से केंद्र द्वारा किया जा रहा है।

khelo india

यह भारत में विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित सबसे बड़ी प्रतियोगिता है और इसमें भाग लेने वाले देश के 150 से अधिक विश्वविद्यालयों के लगभग 3,500 एथलीट होंगे। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य देश में खेले जाने वाले सभी तरह के खेलों के लिए बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कर खेल-कूद की संस्‍कृति को पुनर्जीवित करना और देश को इस मामले में एक दिग्‍गज राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है।

khelo India Odisha

इस प्रतियोगिता में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी सहित कुल 17 खेलों का आयोजन होगा।

Khelo India Preparation

इस आयोजन को लेकर देश की दिग्गज खेल हस्तियों ने क्या कहा, देखिए इस वीडियो में…