newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-Sri Lanka Match Weather Report: एशिया कप के फाइनल पर भी बारिश का साया, जानिए नहीं हो सका मैच तो कौन बनेगा चैंपियन

भारत और श्रीलंका के बीच आज दोपहर कोलंबो में एशिया कप का फाइनल खेला जाना है। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच ये मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। एशिया कप के फाइनल मैच से पहले आज सुबह कोलंबो में थोड़ी बारिश हुई है।

कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच आज दोपहर कोलंबो में एशिया कप का फाइनल खेला जाना है। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच ये मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। एशिया कप के फाइनल मैच से पहले आज सुबह कोलंबो में थोड़ी बारिश हुई है। आज मौसम की जो भविष्यवाणी की गई है, उसे देखें तो मैच पूरा होने की उम्मीद काफी कम है। मौसम विभाग के मुताबिक कोलंबो में बारिश होने की 90 फीसदी संभावना है। साथ ही आंधी आने की बात भी कही गई है। ऐसे में अगर मैच पूरा न हुआ, तो जानना जरूरी है कि किसे एशिया कप का चैंपियन माना जाएगा?

india sri lanka asia cup 2023

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलंबो में आज अगर बारिश हुई और टीम इंडिया व श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच न हो सका, तो इसके लिए कल यानी 18 सितंबर का रिजर्व डे भी रखा गया है। आज अगर मैच पूरा न हुआ, तो कल इस मैच को रुके हुए ओवर से शुरू कराया जाएगा। अगर कल भी बारिश हुई, तो कम से कम 20-20 ओवर के स्कोर के आधार पर एशिया कप के फाइनल विजेता का नाम तय किया जाएगा। 20-20 ओवर मैच अगर दोनों टीमें खेल लें, तो डकवर्थ लुइस के गणित के हिसाब से मैच का विजेता घोषित किया जाता है।

Asia Cup 2023

इससे पहले सुपर-4 के भारत बनाम पाकिस्तान का मैच रिजर्व डे के लिए भी रखा गया था। मैच के दौरान बारिश होने की वजह से टीम इंडिया और पाकिस्तान का मैच दूसरे दिन भी खेला गया था। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से मात दी थी। भारत अगर इस बार एशिया कप जीतता है, तो वो 8वीं बार खिताब हासिल करेगा। वहीं, श्रीलंका पिछली बार का विजेता है और अगर वो जीतता है, तो चौथी बार एशिया कप को हासिल कर लेगा।