newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup Cricket: पाक से हारने के बाद क्या एशिया कप के फाइनल में पहुंच सकेगा भारत? जवाब है हां, लेकिन…

एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान के हाथ भारतीय टीम को जोर का झटका लगा। भारत ये मैच 5 विकेट से हार गया। अब फैंस सोच रहे हैं कि इस हार के साथ ही एशिया कप जीतने का भारत का सपना चकनाचूर हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। भारत अब भी ये प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम कर सकता है।

दुबई। एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान के हाथ भारतीय टीम को जोर का झटका लगा। भारत ये मैच 5 विकेट से हार गया। अब फैंस सोच रहे हैं कि इस हार के साथ ही एशिया कप जीतने का भारत का सपना चकनाचूर हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। भारत अब भी ये प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम कर सकता है। हां, उसके सामने जो राह है, वो काफी कठिन है। पहले जान लेते हैं कि सुपर-4 में टीमों का हाल क्या है। मुकाबले में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका हैं। इन सभी टीमों ने 1-1 मैच खेल लिए हैं। सुपर-4 में भारत और अफगानिस्तान अपना पहला मैच हार चुकी हैं। वहीं, अपने मैच जीतकर श्रीलंका और पाकिस्तान 2-2 प्वॉइंट्स के साथ टॉप में हैं। सुपर-4 में सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना है।

india team

नेट रन रेट की बात करें, तो भारत को हराने के बाद भी पाकिस्तान का नेट रन रेट श्रीलंका से कम है। श्रीलंका का नेट रन रेट 0.589 है। वहीं, पाकिस्तान का 0.126 है। भारत की बात करें, तो रोहित शर्मा की टीम को अभी श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ मैच खेलने हैं। अब अगर भारत को एशिया कप के टॉप-2 यानी फाइनलिस्ट में शामिल होना है, तो उसे श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ बाकी दोनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे। इसकी वजह ये है कि पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ फेवरेट है। अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान 4 अंक बना लेगा। अगर पाकिस्तान अपने मुकाबले में श्रीलंका से हार जाए और भारत भी दोनों मैच जीतकर 4 अंक जुटा लेता है, तो नेट रन रेट के तहत फाइनल में पहुंचने की राह बनेगी।

virat kohli

सुपर-4 के अगले मैचों की बात करें, तो भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 6 सितंबर को मुकाबला है। वहीं, 7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच है। 8 सितंबर को अफगानिस्तान से भारत का मुकाबला है। जबकि, 9 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान एशिया कप में भिड़ेंगे। अफगानिस्तान के लिए फाइनल का सफर काफी मुश्किल दिख रहा है। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को होना है।