newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shane warne: जब वार्न ने कहा था, सपने में भी सर के ऊपर से छक्का लगाते हैं सचिन!

Shane warne: हालांकि वार्न ने बाद में कहा था कि- मैं एक बात साफ करना चाहता हूं कि सपने वाली बात मजाक थी। सचिन मेरे समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, मैंने हमेशा उनके खिलाफ गेंदबाजी को एंजॉय किया है। जहां तक गेंदबाजी की बात है मैं उनसे कभी नहीं डरा, न ही किसी और से इस बात के लिए डरता हूं।

नई दिल्ली। कल यानी शुक्रवार का दिन दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी मनहूस साबित हुआ, जहां सुबह में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श के निधन की खबर आई, वहीं शाम को विश्वप्रसिद्ध गेंद जिसे क्रिकेट की दुनिया में बॉल ऑफ दि सेंचुरी कहा गया,उसे डालने वाले महान कलाई के जादूगर स्पिनर शेन वार्न के भी दुनिया छोड़ जाने की खबर आई। एक के बाद एक घातक झटके से क्रिकेट जगत में मातम सा छा गया। बहरहाल, शेन वार्न को भूलना मुश्किल ही नहीं , नामुमकिन भी है। जब जब क्रिकेट के भगवान  सचिन का जिक्र होगा, जब जब कलाई के स्पिन गेंदबाजी की बात होगी, जब जब क्रिकेट जगत में विवादों का जिक्र होगा, वहां इस सर्वकालिक महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न की उपस्थिति सामान्य बात होगी। हम सभी वार्न के दिवंगत आत्मा के शांति की कामना करते हैं।

warne

मैंने पहले कहा कि जब जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जिक्र होगा, वार्न  की वहां अनिवार्य मौजूदगी रहेगी। लेकिन मैंने ऐसा क्यों कहा, इस वीडियो में हम जानने वाले हैं। आपको शायद होगा कि एक बार वार्न ने सचिन को याद करते हुए कहा था कि मैं जब भी सोने जाता हूं, सचिन मेरे सपनों में आकर भी मेरे सर के ऊपर से छक्के लगा रहे होते हैं। उन्हें रोकना मुश्किल है। मुझे नहीं लगता कि सचिन जिस बिरादरी से संबंध रखते हैं, उसमें सर डॉन ब्रैडमैन को छोड़कर कोई और शामिल हो सकता है। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं।

sachin desrt

 

वार्न  ने ऐसा क्यों कहा था ये भी जान लीजिए, 1998-99 में शारजाह में संपन्न हुआ वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी दुस्वप्न से कम नहीं था। सचिन तेंदुलकर ने अकेले उस रेतीले इलाके में अपने बल्ले से तूफान मचा दिया था। उस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए सचिन को रोकना नामुमकिन हो गया था। क्या मैक्गा हों या फिर शेन वार्न, सचिन ने सबकी काफी लोकतांत्रिक तरीके से पिटाई की थी। उसके बाद तो शेन वार्न पर सचिन का खौफ हावी हो गया था। हालांकि, 2010 में शेन वार्न ने इसे मजाक में कही गई बात करार दिया था।

उन्होंने कहा था कि- मैं एक बात साफ करना चाहता हूं कि सपने वाली बात मजाक थी। सचिन मेरे समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, मैंने हमेशा उनके खिलाफ गेंदबाजी को एंजॉय किया है। जहां तक गेंदबाजी की बात है मैं उनसे कभी नहीं डरा, न ही किसी और से इस बात के लिए डरता हूं। उन्होंने आगे कहा था कि अगर मैं डरा होता तो मैंने अपने करियर में इतने विकेट कभी नहीं प्राप्त किए होते। मेरे रोंगटे तब अवश्य खड़े हो जाते थे जब सचिन मेरी गेंदों को मेरे सर के ऊपर से सीमा रेखा के लिए भेजते थे, हालांकि मैंने उन्हें कई बार आउट भी किया था। आपको बता दें कि शेन वार्न ने अपने टेस्ट करियर में कुल 145 मैच खेले, और 708 विकेट हासिल किए। वहीं वनडे में उन्होंने 191 पारियों में कुल 293 विकेट हासिल किए थे।